वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

अब वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक या पोस्ट ऑफिस गए घर बैठे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र यानी DLC जमा कर सकते हैं. इसके लिए PSB Alliance Doorstep Banking और India Post Payments Bank (IPPB) दोनों डोरस्टेप सेवा देते हैं. PSB Alliance की सेवा मुफ्त है जबकि IPPB ₹70 शुल्क लेता है.

जीवन प्रमाण पत्र’ Image Credit: canva

हर साल पेंशन जारी रखने के लिए वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजंस) को ‘जीवन प्रमाण पत्र’ यानी Life Certificate जमा करना अनिवार्य होता है. इस साल के साइकल में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पेंशनर 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक आधार आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकते हैं जबकि 60 से 79 वर्ष की आयु वाले पेंशनर 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक इसे जमा कर सकेंगे. समय पर प्रमाण पत्र न देने पर पेंशन रोक दी जा सकती है. PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए अब घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है. आइये पूरी प्रक्रिया जानते हैं.

दो आसान डोरस्टेप विकल्प

पेंशनरों के लिए अब घर बैठे DLC जमा करने के दो आसान विकल्प मिलते हैं. इनमें PSB Alliance Doorstep Banking और India Post Payments Bank (IPPB) शामिल हैं. PSB Alliance के जरिए सरकारी बैंकों का डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट आपके घर आकर DLC तैयार करेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है.

वहीं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी डोरस्टेप सेवा प्रदान करता है, भले ही आपका खाता IPPB में न हो. इसमें DLC बनाने का शुल्क 70 रुपये (GST सहित) है.

इंडिया पोस्ट के जरिए कैसे करें आवेदन

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस, Post Info App या ccc.cept.gov.in पोर्टल के जरिए घर पर पोस्टमैन/ग्राम डाक सेवक बुला सकते हैं. इसके लिए आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी है ताकि OTP वेरिफिकेशन हो सके. एजेंट आपके बायोमेट्रिक्स लेकर पोर्टेबल डिवाइस पर डेटा दर्ज करेगा और आपका प्रमाण ID (Pramaan ID) जारी करेगा. SMS के जरिए आपको ट्रांजैक्शन ID मिलेगी, जिससे आप jeevanpramaan.gov.in से DLC डाउनलोड कर सकते हैं.

PSB Alliance से कैसे बुक करें सर्विस

Doorstep Banking (DSB) ऐप डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और अपना बैंक चुनें. अपने क्षेत्र का पिन कोड डालकर उपलब्धता जांचें, फिर “Life Certificate/DLC” सेवा को चुनें और पता व समय स्लॉट बुक करें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेवा फ्री है. सेवा अनुरोध (SR ID) मिलने के बाद एजेंट आपके बायोमेट्रिक्स लेकर DLC फाइल करता है.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी

इन बातों का रखें ध्यान

Latest Stories

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम

LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव

बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव

1 नवंबर से बदल जाएंगे SBI Card के नियम, थर्ड-पार्टी ऐप से फीस भरने और वॉलेट लोड करने पर लगेगा 1% चार्ज

8th Pay Commission: जुलाई 2027 या जनवरी 2028 कब बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, जानें मंजूरी के बाद कितना लगेगा वक्‍त