LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव

नवंबर 2025 में जहां कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हल्की राहत मिली है, वहीं घरेलू गैस की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. दिल्ली से लेकर पटना तक नीले रंग वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी दर्ज की गई है. यानी अब यह सिलेंडर पिछले महीने की तुलना में 5 रुपये सस्ता मिलेगा.

LPG Image Credit: Money9

New LPG Price: साल का नया महीना हमेशा कई बदलाव लेकर आता है, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालते हैं. इसी क्रम में 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. नए रेट के अनुसार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी आई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्ली से लेकर पटना तक नीले रंग वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी दर्ज की गई है. यानी अब यह सिलेंडर पिछले महीने की तुलना में 5 रुपये सस्ता मिलेगा. ऐसे में दुकानदारों से जुड़े लोगों के लिए ये राहत की खबर है.

अंतरराष्ट्रीय हालात का असर: रूस पर बैन और कीमतों में बदलाव

खास बात यह है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) ने रूसी तेल और गैस कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से भारत की घरेलू ऑयल और पेट्रोलियम कंपनियों की निर्भरता अब मिडिल ईस्ट और अमेरिकी कंपनियों पर बढ़ गई है. यही कारण है कि इन अंतरराष्ट्रीय हालातों का असर देश के गैस और तेल के दामों में देखने को मिल रहा है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कितना बदलाव हुआ?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, नवंबर महीने में चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 4.5 से 6.5 रुपये तक घटे हैं.

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को कीमतों में संशोधन किया गया था, जब दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

उसके बाद से अब तक कीमतें इस प्रकार हैं:

इसे भी पढ़ें- बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव