Narayana Health ने मारी बड़ी बाजी! UK की पांचवीं सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन खरीदी; सोमवार, शेयरों को रखें फोकस में
भारत की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी Narayana Health ने ब्रिटेन की Practice Plus Group Hospitals का अधिग्रहण कर विदेशी बाजार में बड़ें पैमाने पर एंट्री की है. इस ग्रुप के पास यूके में 12 अस्पताल और सर्जिकल सेंटर हैं. इस डील के बाद Narayana Health भारत की शीर्ष तीन हेल्थकेयर कंपनियों में शामिल हो गई है.
Narayana Health UK acquisition: भारत की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी Narayana Health ने अब विदेशी बाजार में भी अपना कदम रख दिया है. बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने ब्रिटेन की Practice Plus Group Hospitals का अधिग्रहण कर यूके हेल्थकेयर मार्केट में एंट्री की है. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद विदेशों में भी सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, और इसी के साथ यूके की पांचवीं सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन अब Narayana Health के अधीन हो गई है.
UK की पांचवीं सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन
Practice Plus Group ब्रिटेन की पांचवीं सबसे बड़ी निजी हॉस्पिटल चेन है, जिसके पास 12 अस्पताल और सर्जिकल सेंटर्स हैं. यह मुख्य रूप से ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग (Ophthalmology) और जनरल सर्जरी में स्पेशलाइज्ड रखती है. यह समूह हर साल करीब 80000 सर्जरी करता है.
Narayana Health ने कहा कि यूके में आने वाले सालों में सर्जरी की मांग, खासतौर पर निजी क्षेत्र में, तेजी से बढ़ने वाली है. इस अधिग्रहण के बाद कंपनी अब भारत की टॉप-3 हेल्थकेयर कंपनियों में शुमार हो गई है. मौजूदा वक्त में देश में नारायण चेन के 21 हॉस्पिटल हैं.
कंपनी के संस्थापक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने इस सौदे को “बेहद उत्साहजनक कदम” बताया. उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान एक समान टारगेट साझा करते हैं,जो है ऐसे लोगों के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना जो महंगे निजी इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. वहीं Practice Plus Group के CEO जिम ईस्टन ने कहा कि डॉ. शेट्टी और Narayana Health की पहचान “हाई क्वालिटी और मानवीय स्पर्श वाली स्वास्थ्य सेवा” के लिए है, और इस साझेदारी से बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा रही है.
शेयरों पर भी दिखेगा असर
कंपनी के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि पिछले 5 सालों में शेयर ने 413 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर ₹1,757 पर बंद हुआ. वहीं, सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी का रेवेन्यू 1531 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 1,502 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Q2 में इन 5 कंपनियों ने पलटा खेल! 1000% तक प्रॉफिट जंप से उड़ाए बाजार के होश; आप भी देखें ये स्टॉक लिस्ट
विश्लेषकों का मानना है कि इस बड़े विदेशी अधिग्रहण की खबर से सोमवार को Narayana Health के शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है. ध्यान दें, कि नारायण हेल्थ स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर Narayana Hrudayalaya नाम से ट्रेड करता है. कंपनी का मार्केट कैप 35,865 करोड़ रुपये हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RRP Semiconductor की 13000% रैली ने बनाया नया अरबपति, 14 लोगों के पास 94% कंपनी; जानें कितनी हो रही कमाई
Swiggy Price Target: पोर्टफोलिया में कितनी स्वीटनेस डिलीवर करने की क्षमता, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय
Q2 में इन 5 कंपनियों ने पलटा खेल! 1000% तक प्रॉफिट जंप से उड़ाए बाजार के होश; आप भी देखें ये स्टॉक लिस्ट
