
PF निकासी की प्रक्रिया हुई आसान, अब कुछ ही क्लिक में मिलेगा पैसा; देखें डिटेल में
अगर आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund – PF) का पैसा निकालना चाहते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए PF निकालने की प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया है. अब आपको ढेर सारे दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने संसद में जानकारी दी है कि अगर आपका PF खाता आधार (Aadhaar), पैन (PAN) और बैंक विवरण से लिंक है, और ये सभी जानकारी EPFO के रिकॉर्ड से मेल खाती है, तो आप कुछ ही क्लिक में अपना पैसा निकाल सकते हैं. अब न तो लंबी कागजी प्रक्रिया की जरूरत है और न ही बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की. इस नई सुविधा से लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो तत्काल पैसों की जरूरत में होते हैं. डिजिटल प्रक्रिया ने निकासी को तेज, पारदर्शी और सुरक्षित बना दिया है. यह कदम सरकार के डिजिटलीकरण और ई-गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.
More Videos

Tax Saving Fixed Deposit Scheme: इस तरह करें निवेश, पैसा टैक्स छूट के साथ मिलेगी बढ़िया रिटर्न

Pension Hike Update: क्या PF Pension की राशि में 7,500 होगी? सरकार ने संसद में सुनाया फैसला

POST Office Monthly Income Scheme: POST Office से हर महीना हजारों कमाएं, ये है पूरी प्रक्रिया
