बिना आधार के बनेगा UAN, फॉर्म-13 भी हुआ अपडेट, EPFO ने कर दिए ये बड़े बदलाव
EPFO ने Provident Fund से जुड़ी सेवाओं को सरल बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं. अब PF ट्रांसफर फॉर्म 13 से आसान हो गया है, UAN फेस ऑथेंटिकेशन और बिना आधार के भी जनरेट किया जा सकता है.

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF से जुड़ी सेवाओं को और आसान, ट्रांसपेरेंट और डिजिटल बनाने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं. इन नए नियमों का सीधा फायदा करोड़ों EPF सदस्यों और नियोक्ताओं को मिलेगा. चाहे PF ट्रांसफर करना हो, नया UAN जनरेट करना हो या ऑनलाइन क्लेम भरना, अब यह सब पहले से कहीं ज्यादा तेज और आसान हो गया है. EPFO ने आधार की अनिवार्यता को भी कुछ मामलों में हटाया है और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी नई तकनीक को भी शामिल किया है. चलिए जानते हैं EPF से जुड़े इन बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से.
अब PF ट्रांसफर करना आसान
EPFO ने फॉर्म 13 को नया रूप दिया है जिससे नौकरी बदलने के बाद PF खाते को ट्रांसफर करना अब पहले से आसान हो गया है. नए फॉर्म में PF ब्याज का टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल हिस्सा साफ तौर पर दिखेगा, जिससे टैक्स कैलकुलेशन और ट्रैकिंग में ट्रांसपेरेंसी आएगी. इस बदलाव से कर्मचारियों को अपना पैसा ट्रैक करने और टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों से बचने में मदद मिलेगी.
अब बिना आधार और फेस ID से बनेगा UAN
अब कुछ खास मामलों में नियोक्ता बिना आधार नंबर के भी कर्मचारियों का UAN बना सकते हैं. साथ ही, EPFO ने UMANG ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की है जिससे UAN तुरंत जनरेट और एक्टिव किया जा सकता है. यह तकनीक UAN को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और आसान बना देती है, जिससे नए और पुराने कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- किसी पर FIR है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता, एक क्लिक पर मिल जाएगी पूरी क्राइम कुंडली
बैंक खाता जोड़ना भी हुआ सरल
EPF क्लेम फॉर्म भरते समय अब चेक बुक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है, अगर आपका बैंक खाता पहले से UAN से लिंक और NPCI से वेरिफाइड है. साथ ही, अब बैंक खाता जोड़ने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है. इससे क्लेम जल्दी प्रोसेस होगा और फॉर्म रिजेक्ट होने की संभावना भी कम हो जाएगी.
Latest Stories

ITR-U भरने के लिए मिलेगा अब 4 साल का वक्त, CBDT ने जारी किया संशोधित फॉर्म; जानें कब है लास्ट डेट?

किसी पर FIR है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता, एक क्लिक पर मिल जाएगी पूरी क्राइम कुंडली

आ गया डिजिटल फॉर्म-16, सैलरी-टीडीएस से लेकर ये डिटेल मिलना हुआ आसान
