इन 6 बैंकों का होम लोन हुआ सस्‍ता, रेपो रेट घटने का दिखा असर; इस बैंक का रेट सबसे कम

आप नए लोन की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है. अगर पहले से लोन चल रहा है, तो आप बैंक से ब्याज कम होने की जानकारी लेकर EMI कम कराने का विकल्प चुन सकते हैं. अलग-अलग बैंकों की दरों की तुलना जरूर करें ताकि आपको सबसे सही डील मिल सके.

होम लोन Image Credit: Getty image

Home Loan after Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. इस फैसले का सीधा फायदा अब आम लोगों तक पहुंचने लगा है. देश के छह बड़े बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. नई दरें 7.1% तक आ गई हैं, जो पिछले कई महीनों में सबसे कम हैं. इससे घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

बैंकों ने कितनी-कितनी कटौती की?

रेपो रेट घटने के बाद जिन बैंकों ने अपनी ब्याज दरें कम की हैं, उनमें शामिल हैं–

बैंककटौतीनई ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक0.05%8.30%
पंजाब नेशनल बैंक0.25%8.10%
बैंक ऑफ इंडिया0.25%7.90%
इंडियन बैंक0.25%7.95%
एक्सिस बैंक0.20%8.10%
बैंक ऑफ बड़ौदा0.25%7.10%

इन सभी बैंकों ने होम लोन की दरों में 0.20% से 0.25% तक की कमी की है. कटौती के बाद लगभग सभी बैंकों की शुरुआती ब्याज दरें अब 7.10% से 8.10% के बीच आ गई हैं.

सबसे कम ब्याज दर किस बैंक की?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और इंडियन बैंक ने ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है, जिसके बाद इनकी नई शुरुआती ब्याज दर 7.10% तक पहुंच गई है. यह इस समय बाजार में उपलब्ध सबसे कम ब्याज दरों में से एक है.

0.25% ब्याज कटने पर 40 लाख के होम लोन पर बचत

ब्याज दरEMI प्रति माहकुल भुगतानकुल बचत
पहले: 8.15%₹33832₹81,19,675
अब: 7.90%₹33,209₹79,70,182₹149493
ग्रो होम लोन कैलकुलेटर द्वारा

रेपो रेट क्यों घटता है और इसका असर क्या होता है?

रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर RBI बैंकों को पैसे उधार देता है. जब रेपो रेट घटता है तो बैंक भी सस्ता लोन लेने लगते हैं और फिर वे ग्राहकों को भी कम ब्याज पर लोन दे पाते हैं. इससे–

  • होम लोन सस्ता होता है.
  • कार और पर्सनल लोन की EMI कम होती है.
  • नए घर खरीदने वाले लोगों की मांग बढ़ती है.

होम लोन लेने वालों के लिए क्या सलाह?

यदि आप नए लोन की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है. अगर पहले से लोन चल रहा है, तो आप बैंक से ब्याज कम होने की जानकारी लेकर EMI कम कराने का विकल्प चुन सकते हैं. अलग-अलग बैंकों की दरों की तुलना जरूर करें ताकि आपको सबसे सही डील मिल सके. RBI के फैसले का जनता को सीधा फायदा मिला है और छह बड़े बैंकों ने होम लोन सस्ता कर घर खरीदने का सपना और आसान बना दिया है.

ये भी पढ़ें- गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, सभी इंडेक्स में बिकवाली; गिरते मार्केट में Physicswallah बना हीरो