गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, सभी इंडेक्स में बिकवाली; गिरते मार्केट में Physicswallah बना हीरो
निफ्टी में Cipla और Apollo Hospitals हल्की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे, जबकि Asian Paints, Trent, Hindalco, Shriram Finance और Tech Mahindra में दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 9 दिसंबर को भारतीय बाजार दबाव में खुले, जहां निफ्टी 25,900 के नीचे फिसलकर 25,851.50 पर और सेंसेक्स 335.96 अंक (0.39 फीसदी) गिरकर 84,766.73 पर आ गया. मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही. 847 शेयर चढ़े, जबकि 1,343 गिरे और 164 अनचेंज रहे. निफ्टी में Cipla और Apollo Hospitals हल्की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे, जबकि Asian Paints, Trent, Hindalco, Shriram Finance और Tech Mahindra में दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
Physicswallah के शेयरों में तूफानी तेजी
बाजार गिरावट में होने के बावजूद Physicswallah (PW) का शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है, 3.89 फीसदी उछलकर 143.83 रुपये पर पहुंच गया. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी के मजबूत Q2 नतीजों ने स्टॉक को सपोर्ट दिया. कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 69.6 फीसदी बढ़कर 69.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 41.1 करोड़ रुपये से काफी अधिक है. मजबूत अर्निंग्स के कारण PW शेयर में बाजार गिरावट के बावजूद आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
निफ्टी के टॉप गेनर ( महज 4 शेयरों में तेजी )

निफ्टी के टॉप लूजर

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट
- गिफ्ट निफ्टी 17 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 72 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 208 अंकों की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 87 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब आधा फीसदी की कमजोरी रही.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 दिसंबर को शेयर बाजार दबाव में रहा था, जहां सेंसेक्स 610 अंक (0.71 फीसदी) टूटकर 85,103 पर और निफ्टी 226 अंक (0.86 फीसदी) गिरकर 25,961 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि BEL, ट्रेंट और जोमैटो में सबसे ज्यादा लगभग 5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली. कुल 19 शेयरों में 1 फीसदी से 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जबकि मीडिया और फार्मा सेक्टर में दबाव बना रहा.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट का दौर, अडानी- KPI-शक्ति पंप सभी टूटे; जानें इनसाइड स्टोरी
ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
सोने की खान निकले ये 3 PSU डिफेंस स्टॉक, धड़ाधड़ बढ़ रहा ऑर्डर बुक, वैल्यूएशन भी कर रहा कमाल
