भारतीयों को केवल 23 लाख में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा, ऐसे करें अप्लाई, निवेश-प्रॉपर्टी की शर्त भी खत्म

UAE सरकार ने अपने गोल्डन वीजा प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत यूएई सरकार भारतीयों के लिए नई गोल्डन वीजा स्कीम शुरू किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है नई गोल्डन वीजा स्कीम, इससे भारतीयों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे और आवेदन की क्या है प्रक्रिया.

यूएई गोल्डन वीजा Image Credit: @Money9live

How to Apply for UAE Golden Visa: UAE ने गोल्डन वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया नॉमिनेशन-आधारित गोल्डन वीजा पेश किया है. जिसके तहत विदेशियों को वहां रहने, काम करने या पढ़ाई करने के लिए बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि भारतीयों को अब सिर्फ एक तय फीस देकर यह लंबी अवधि वाला वीजा मिलेगा. UAE के इस गोल्डन वीजा पर कुछ शर्तें लागू हैं. इसके तहत अब गोल्डन वीजा के लिए भारी-भरकम प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस नए गोल्डन वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

23.30 लाख रुपये में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा

जहां पहले गोल्डन वीजा पाने के लिए कम से कम करीब 4.66 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में निवेश या बिजनेस में निवेश करना पड़ता था. वहीं अब इस नए वीजा के लिए केवल 23.30 लाख रुपये का पेमेंट करना होगा. साथ ही यह लाइफटाइम है.

कैसे करें UAE के नए गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई?

अगर आप UAE का नया गोल्डन वीजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए एक ऑनलाइन प्रोसेस तय की गई है. इसके लिए आपको UAE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाने के बाद,

वीजा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे?

गोल्डन वीजा के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज हैं, जो आवेदन करते समय अपलोड करने होते हैं. इनमें शामिल हैं, पासपोर्ट की कॉपी, UAE वीजा की कॉपी (यदि पहले से है), पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी.

UAE के नए गोल्डन वीजा से क्या मिलेंगे फायदे?

इस वीजा के जरिए आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जो सामान्य वीजा में नहीं मिलतीं. इसमें शामिल हैं,

इसे भी पढ़ें- फ्रीलांसर और स्टार्टअप के लिए कैसे फायदेमंद है बिजनेस क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स, चार्ज और कैसे करें इस्तेमाल

Latest Stories

आखिर सरकार कब तय करेगी 8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख? पेंशनर्स ने रखी मांग, जानें- क्यों बढ़ी टेंशन

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, MCLR रेट में बड़ी कटौती; लोन लेने वालों की हो गई मौज!

अब बचत खाते में पैसे ना रखने पर भी नहीं लगेगा फाइन, बैंकों ने दी अपने ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस शर्त से राहत

Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्‍म; नहीं लगेगी पेनाल्‍टी

फ्रीलांसर और स्टार्टअप के लिए कैसे फायदेमंद है बिजनेस क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स, चार्ज और कैसे करें इस्तेमाल

Car Loan: EV को बढ़ावा देने के लिए बैंक दे रहे हैं सस्ती दरों पर लोन, देखें बैंकों की पूरी लिस्ट