मिल गया 10 साल में 1 करोड़ बनाने का पुख्ता प्लान, हर महीने इतना करना होगा निवेश; यहां समझें पूरी कैलकुलेशन
म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि आपको हर महीने कितना पैसा निवेश करना होगा ताकि आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें? आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Excel का इस्तेमाल करके यह हिसाब लगा सकते हैं कि 1 करोड़ रुपये का कोष बनाने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा.
How to build Rs 1 crore corpus? क्या आपने कभी सोचा है कि 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाना कितना आसान हो सकता है? चाहे आप अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे जोड़ना चाहते हों, नया घर खरीदना चाहते हों, या अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बचत करना चाहते हों, सही योजना के साथ यह मुमकिन है! म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि आपको हर महीने कितना पैसा निवेश करना होगा ताकि आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें? आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Excel का इस्तेमाल करके यह हिसाब लगा सकते हैं कि 1 करोड़ रुपये का कोष बनाने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा.
अपना टारगेट तय करें
सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आप कितना पैसा जोड़ना चाहते हैं. मान लीजिए, आपका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाना है. यह राशि आपके लिए क्या मायने रखती है? क्या यह आपके रिटायरमेंट के लिए है, घर खरीदने के लिए, या कोई और बड़ा सपना? अपने लक्ष्य को स्पष्ट करें और उसे कागज पर लिख लें.
समय का हिसाब लगाएं
केवल यह तय करना कि आप 1 करोड़ रुपये जोड़ना चाहते हैं, काफी नहीं है. आपको यह भी सोचना होगा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपके पास कितना समय है. क्या आप 10 साल में यह राशि जोड़ना चाहते हैं या 15 साल में? समय जितना ज्यादा होगा, आपके निवेश को बढ़ने का उतना ही ज्यादा मौका मिलेगा. उदाहरण के लिए, हम मान लेते हैं कि आप 10 साल में 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाना चाहते हैं.
महंगाई को ध्यान में रखें
समय के साथ चीजों की कीमतें बढ़ती हैं. आज जो 1 करोड़ रुपये है, वह 10 साल बाद उतनी खरीदारी की ताकत नहीं रखेगा. इसे महंगाई (inflation) कहते हैं. भारत में महंगाई की दर आमतौर पर 6-8 फीसदी के बीच रहती है. इसका मतलब है कि 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू आज के मुकाबले कम होगी. तो, हमें यह हिसाब लगाना होगा कि 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी होगी.
Excel का करेंगे इस्तेमाल
इसके लिए हम Excel का इस्तेमाल करेंगे. Excel में एक फॉर्मूला होता है जिसे Future Value (FV) कहते हैं. यह फॉर्मूला बताता है कि आज की राशि भविष्य में कितनी हो जाएगी. आइए, इसे थोड़ा और आसान तरीके से समझते है.
- Excel खोलें और fx बटन पर क्लिक करें.
- Future Value (FV) फॉर्मूला चुनें.
- इसके बाद इसमें Rate (महंगाई की दर): हम 8% मान लेते हैं.
- Nper (समय): 10 टाइप करें.
- Pmt (नियमित भुगतान): इसे खाली छोड़ दें, क्योंकि हम अभी कोई मासिक भुगतान नहीं कर रहे.
- Pv (वर्तमान मूल्य): यह आपका लक्ष्य है, यानी 1 करोड़ रुपये.
- Type: इसे खाली छोड़ सकते हैं या 0 डालें.
- जब आप यह फॉर्मूला चलाएंगे, तो Excel आपको बताएगा कि 8 फीसदी महंगाई की दर के साथ, 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू लगभग 2.15 करोड़ रुपये हो जाएगी. यानी, आपको 10 साल बाद 2.15 करोड़ रुपये की जरूरत होगी ताकि वह आज के 1 करोड़ रुपये के बराबर हो.
निवेश से कितना रिटर्न मिलेगा?
अब सवाल यह है कि आपके निवेश से आपको कितना रिटर्न (लाभ) मिलने की उम्मीद है. म्यूचुअल फंड, खासकर इक्विटी म्यूचुअल फंड, लंबे समय में औसतन 12-15 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें, शेयर बाजार में हर साल एक जैसा रिटर्न नहीं मिलता. किसी साल 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है, तो किसी साल कम भी. हम अपने उदाहरण में 12 फीसदी रिटर्न मान लेते हैं.
हर महीने कितना निवेश करना होगा?
अब हमें यह पता करना है कि 10 साल में 2.15 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना होगा. इसके लिए Excel में PMT फॉर्मूला का इस्तेमाल करें. यह फॉर्मूला बताता है कि आपको हर महीने कितना पैसा निवेश करना होगा. आइए इसे भी आसान तरीके से समझते हैं.
- Excel में fx बटन पर क्लिक करें और PMT फॉर्मूला चुनें.
- अब Rate (रिटर्न की दर) टाइप करें: हमने 12 फीसदी रिटर्न माना है. चूंकि हम मासिक SIP कर रहे हैं, इसलिए 12 फीसदी को 12 महीनों से भाग देंगे, यानी 12% ÷ 12 = 0.01.
- Nper (निवेश का समय): 10 साल, यानी 10 × 12 = 120 महीने.
- Pv (वर्तमान मूल्य): इसे खाली छोड़ दें, क्योंकि आप कोई एकमुश्त राशि नहीं डाल रहे.
- Fv (भविष्य मूल्य): यह वह राशि है जो हमें चाहिए, यानी 2.15 करोड़ रुपये.
- Type: 1 डालें, क्योंकि हम SIP की शुरुआत में निवेश करेंगे.
- जब आप यह फॉर्मूला चलाएंगे, तो Excel आपको बताएगा कि आपको हर महीने लगभग 92,921 रुपये निवेश करने होंगे. यानी, अगर आप हर महीने 92,000 रुपये की SIP करते हैं, तो 10 साल में आप 2.15 करोड़ रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं, जो आज के 1 करोड़ रुपये के बराबर होगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- जल्दी शुरू करें: अगर आपके पास 10 साल की बजाय 15 या 20 साल हैं, तो आपको हर महीने कम राशि निवेश करनी होगी, क्योंकि आपके पैसे को बढ़ने के लिए ज्यादा समय मिलेग.
- रिस्क को समझें: इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती. बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए सही फंड चुनने के लिए किसी वित्तीय सलाहकार से बात करें.
- नियमित निवेश: SIP में नियमितता बहुत जरूरी है. हर महीने बिना रुके निवेश करें.
- महंगाई का ध्यान रखें: अगर आपका लक्ष्य लंबे समय का है, तो हमेशा महंगाई को ध्यान में रखकर हिसाब लगाएं.
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.