Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: फ्री में कराएं अपने मां-बाप को तीर्थ यात्रा, सरकार उठाएगी सारा खर्च
सीनीयर सिटीजन को फ्री में तीर्थ यात्रा कराने के लिए कई राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं, इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना. इसमें बुजुर्ग के साथ उनका ख्याल रखने के लिए किसी एक व्यक्ति को साथ जाने की अनुमति होती है, जिसका खर्च सरकार उठाती है.

देश में रहने वाले तमाम भारतीयों की इच्छा होती है कि वह जीवन में एक बार चार धाम यात्रा जरूर करें, साथ ही ज्यादा से ज्यादा तीर्थ स्थानों के दर्शन करें. मगर कई बार आर्थिक समस्याओं के चलते उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. लोगों की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार एक खास स्कीम चला रही है, जिसका नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है, ये सीनीयर सिटीजन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें 60 साल व उससे ज्यादा उम्र के लोग फ्री में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं. इसमें ट्रेन के किराये से लेकर रहने-खाने सभी चीजों का खर्च सरकार उठाएगी.
सीएम तीर्थ यात्रा योजना कई राज्य सरकारें चलाती हैं जिनमें दिल्ली पंजाब समेत अन्य राज्य शामिल हैं. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को कई सेवाएं दी जाती हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिए योजना से संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. शुरुआती दौर में इसमें पांच से छह तीर्थ स्थलों को ही शामिल किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. इस योजना का लाभ महज सीनियर सिटीजन ही ले सकते हैं. हर यात्री के साथ 21 साल या उससे ज्यादा उम्र का एक व्यक्ति उनकी देखभाल के लिए जाने की अनुमति है. ऐसे में साथ जाने वाले व्यक्ति का भी खर्च सरकार उठाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उस राज्य का निवासी होना चाहिए, जहां स्कीम चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ जीवन में एक बार ही लिया जा सकता है. अगर आप दिल्ली के नागरिक है तो आवेदन के लिए दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अप्लाई करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं. इसके बाद अपने नाम से एक अकाउंट जनरेट करें और लॉगिन करें. इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें और सबमिट करें. साथ ही फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज की कॉपी लगाएं. आपका आवेदन स्वीकार होने पर आपको मैसेज मिल जाएगा. साथ ही आपको यात्रा का पूरा कार्यक्रम मोबाइल के जरिए भेजा जाएगा.
कहां कर सकते हैं दर्शन?
इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन फ्री में जग्गन्नाथपुरी, रामेश्वरम, करतारपुर साहिब, अयोध्या, वेलंकन्नी, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरूपति बालाजी, वैष्णो देवी समेत कई दूसरे तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकते हैं.
फ्री में क्या मिलेंगी सुविधाएं?
राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत आवेदक के यात्रा संबंधित सभी खर्चें जैसे ट्रेन की टिकट, भोजन और आवास शुल्क आदि की जिम्मेदारी उठाई जाती है. हालांकि अगर आप खुद से कोई चीज खरीदते हैं तो उसका शुल्क आपको खुद देना होगा. इसके अलावा सरकार यात्रा के दौरान पैरामेडिकल स्टाफ और अटेंडेंट जैसी सुविधाएं भी देती है.
Latest Stories

चेक बाउंस पर अब दो साल की सजा, डबल जुर्माना; जान लें नए नियम

ATM का Cancel बटन दो बार दबाने से नहीं होगी पिन चोरी! जानें क्या कहता है RBI

जंग की वजह से कैंसल हो जाए फ्लाइट तो क्या मिलेगा पूरा रिफंड, जानें DGCA के नियम
