होम लोन पर चाहिए एक्स्ट्रा पैसा? जानें क्या है टॉप-अप लोन, कैसे मिलता फायदा और क्यों है पर्सनल लोन से बेहतर

अगर आपको पैसों की जरूरत है और आपने अपनी EMI समय पर जमा की है, तो नया पर्सनल लोन लेने से बेहतर है कि पहले टॉप-अप होम लोन का विकल्प चुनें. यह आसान, सस्ता और भरोसेमंद विकल्प है. आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है और इस सुविधा से कितनी राशि मिल सकती है.

टॉप अप लोन Image Credit:

अगर आप पहले से होम लोन चुका रहे हैं और बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपको नया लोन लेने की जरूरत नहीं है. बैंक आपको आपके चल रहे होम लोन के ऊपर टॉप-अप होम लोन दे सकता है. यह एक ऐसा अतिरिक्त लोन होता है, जो आसानी से मिल जाता है और इसकी ब्याज दर भी पर्सनल लोन से कम होती है. आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है और इस सुविधा से कितनी राशि मिल सकती है.

कैसे काम करता है टॉप-अप होम लोन?

बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां यह लोन सिर्फ अपने पुराने होम लोन ग्राहकों को ही देती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा हो और आपने पिछले 12 महीनों से समय पर EMI भरी हो. बैंक आपके प्रॉपर्टी वैल्यू को दोबारा आंकेगा और उसके आधार पर आपको अतिरिक्त लोन के लिए मंजूरी देगा.

कितनी रकम मिल सकती है?

टॉप-अप होम लोन की राशि प्रॉपर्टी के वर्तमान बाजार मूल्य और बैंक की Loan-to-Value (LTV) लिमिट पर निर्भर करती है. अधिकतर बैंक कुल लोन (पुराना लोन + टॉप-अप) को प्रॉपर्टी मूल्य के 70 से 80 प्रतिशत तक ही मंजूर करते हैं.

ऐसे समझें

अगर आपके घर की कीमत 1 करोड़ रुपये है और मौजूदा होम लोन बैलेंस 50 लाख रुपये है तथा बैंक की LTV लिमिट 80 फीसदी है, तो आपकी मैक्सिमम कुल लोन की सीमा 80 लाख रुपये होगी. ऐसे में संभावित टॉप-अप लोन 20 से 30 लाख रुपये होगा.

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?

टॉप-अप लोन सिर्फ घर की मरम्मत या इंटीरियर तक सीमित नहीं है. आप इस पैसे का इस्तेमाल इन कामों में कर सकते हैं, जिनमें- घर की मरम्मत या विस्तार, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल खर्च, शादी, बिजनेस जरूरतें (कुछ मामलों में अतिरिक्त डॉक्यूमेंट लग सकते हैं)

पर्सनल लोन से क्यों बेहतर है?

किन बातों का ध्यान रखें?

इसे भी पढ़ें- SBI के कस्टमर हो जाएं सावधान! UPI से लेकर YONO तक 25 अक्टूबर को एक घंटे के लिए बंद रहेंगी ये सर्विस; जानें पूरी डिटेल