अब बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपडेट होगा आधार कार्ड! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं नियम
1 नवंबर 2025 से Aadhaar यूजर्स ऑनलाइन ही नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे वो भी बिना किसी डॉक्युमेंट अपलोड किए. UIDAI दूसरी सरकारी डाटाबेस जैसे PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, और स्कूल रिकॉर्ड्स से जानकारी ऑटोमैटिक वेरिफाई करेगा.
Aadhaar Update New Rules From November 2025: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 नवंबर 2025 से अब आधार कार्ड धारकों को अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कोई डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी. अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, आसान और पेपरलेस होगी. UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ये नियम लागू करते हुए कहा है कि इससे लोगों का समय बचेगा और अपडेट प्रक्रिया तेज होगी.
Aadhaar अपडेट फीस में भी बदलाव
UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट शुल्क में भी बदलाव किया है. अब नए रेट इस प्रकार हैं,
- डेमोग्राफिक अपडेट (Rs 75): नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल बदलने पर (पहले Rs 50 था)
- बायोमेट्रिक अपडेट (Rs 125): फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करने पर (पहले Rs 100 था)
- बच्चों के लिए फ्री अपडेट: 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए एक बार बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त में है.
- वहीं 7–15 साल के बच्चों के लिए: सितंबर 2026 तक मुफ्त अपडेट की सुविधा रहेगी.
- डॉक्युमेंट अपडेट के लिए केंद्र पर Rs 75, लेकिन ऑनलाइन जून 2026 तक फ्री है.
PAN–Aadhaar लिंकिंग है जरूरी
इसके अलावा, सरकार ने फिर साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN और Aadhaar लिंक करना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं किया तो 1 जनवरी 2026 से PAN डिएक्टिवेट हो जाएगा.
इससे म्यूचुअल फंड, डिमैट अकाउंट या टैक्स सेविंग निवेश में दिक्कतें आ सकती हैं.
Aadhaar e-KYC हुआ और आसान
UIDAI और NPCI ने ऑफलाइन KYC और Aadhaar e-KYC Setu जैसी नई सुविधाएं शुरू की हैं. अब बैंक या NBFCs बिना पूरा आधार नंबर लिए ही ग्राहक की पहचान कर सकते हैं, जिससे डेटा प्राइवेसी बढ़ेगी और खाता खोलने की प्रक्रिया और आसान होगी.
Aadhaar वैलिडेशन नियम सख्त
अब बैंक या वित्तीय संस्थान सिर्फ एक्टिव और नॉन-डुप्लिकेट आधार पर ही KYC करेंगे. अगर आपका आधार नंबर अमान्य या डुप्लिकेट पाया गया, तो बैंक खाता या निवेश की प्रक्रिया रुक सकती है.
UIDAI ने सलाह दी है कि यूजर्स समय-समय पर UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से अपना आधार स्टेटस चेक करें.
AePS नियम और छोटे सेविंग अकाउंट्स में बदलाव
1 जनवरी 2026 से Aadhaar Enabled Payment System (AePS) के लिए नए KYC और फ्रॉड मॉनिटरिंग नियम लागू होंगे. ग्रामीण इलाकों में नकद निकासी या जमा की सुविधा थोड़ी सीमित हो सकती है, लेकिन इससे धोखाधड़ी में कमी आएगी. पोस्ट ऑफिस RD, PPF और NSC जैसे अकाउंट अब Aadhaar e-KYC से खुल सकेंगे. अगर Aadhaar लिंक नहीं है या पुराना है, तो जमा या निकासी रुक सकती है.
ऑफलाइन KYC अब और सरल
UIDAI जल्द ही ऐसा सिस्टम ला रहा है जिसमें बैंक या निवेश प्लेटफॉर्म पर सिर्फ Aadhaar का सिक्योर QR कोड या Masked ID दिखानी होगी.
इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी.
नवंबर 2025 से क्या बदलेगा?
नवंबर 2025 से Aadhaar यूजर्स ऑनलाइन ही नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे वो भी बिना किसी डॉक्युमेंट अपलोड किए. UIDAI दूसरी सरकारी डाटाबेस जैसे PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, और स्कूल रिकॉर्ड्स से जानकारी ऑटोमैटिक वेरिफाई करेगा. सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट/आइरिस) के लिए ही आधार सेंटर जाना होगा.
क्या करें अभी?
- UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से अपना Aadhaar स्टेटस चेक करें.
- इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर PAN-Aadhaar लिंकिंग की स्थिति देखें.
- बैंक और निवेश खातों में Aadhaar अपडेट करें.
- ग्रामीण यूजर्स अपने को-ऑपरेटिव बैंक या आधार सेवा केंद्र से AePS नियमों की जानकारी लें.
- समय-समय पर Aadhaar से जुड़ी KYC डिटेल्स अपडेट करते रहें.
इसे भी पढ़ें- होम लोन पर चाहिए एक्स्ट्रा पैसा? जानें क्या है टॉप-अप लोन, कैसे मिलता फायदा और क्यों है पर्सनल लोन से बेहतर