पोस्ट ऑफिस और SBI के सेविंग्स अकाउंट को लेकर हैं कन्फ्यूज, कहां मिलता है ज्यादा ब्याज, जानें सब कुछ

अक्सर जब सुरक्षित निवेश की बात की जाती है, तब लोगों के मन में पोस्ट ऑफिस और एसबीआई दोनों का नाम आता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के सभी बैलेंस पर SBI सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा सालाना ब्याज मिलता है. आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस और SBI के सेविंग्स अकाउंट, दोनों में क्या ब्याज दरें और सुविधायें मिलती हैं.

पोस्ट ऑफिस vs SBI Image Credit: canva

अगर आप पोस्ट ऑफिस और एसबीआई के सेविंग्स अकाउंट को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कहां अकाउंट खुलवाने से ज्यादा ब्याज दर और अन्य सुविधाएं मिलेंगी तो हम आपकी इस समस्या का समाधान करने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको दोनों के सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स बता रहे हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) सभी बैलेंस पर 4% सालाना ब्याज देता है जो बैंकों की तुलना में अधिक रिटर्न है. वहीं, एसबीआई के सेविंग्स अकाउंट पर 2.50% की वार्षिक ब्याज दर मिलती है. आइये जानते हैं कि आपके लिए कौन सा सेविंग्स अकाउंट बेटर रहेगा.

दोनों सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में सभी बैलेंस पर 4% सालाना ब्याज मिलता है. खास बात यह है कि सरकार हर तिमाही में डाकघर की सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन करती है. वित्त मंत्रालय ने 30 सितंबर, 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के अक्टूबर-दिसंबर के लिए डाकघर की बचत खातों की ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा है.

एसबीआई के सेविंग्स अकाउंट पर 2.50% सालाना ब्याज मिलता है. सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है और सभी पर समान ब्याज दर लागू होती है. वर्तमान में, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सभी बचत खातों पर 2.5% वार्षिक ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.

ब्याज का कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ब्याज का कैलकुलेशन प्रत्येक माह की 10 तारीख से महीने के अंत तक के न्यूनतम बैलेंस के आधार पर की जाती है. ब्याज वित्तीय वर्ष के अंत में वार्षिक आधार पर क्रेडिट किया जाता है और खाता बंद होने की स्थिति में पिछले महीने तक ब्याज दिया जाता है.

टैक्स छूट

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट और एसबीआई सेविंग्स अकाउंट, दोनों ही इनकस टैक्स ऐक्ट 1961 की धारा 80TTA के अंतर्गत आते हैं. इसके तहत व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) को बचत खातों से अर्जित ब्याज पर प्रति वित्तीय वर्ष 10,000 रुपये तक की छूट का दावा कर सकते हें. यह छूट बैंकों, डाकघरों और सहकारी समितियों में रखे गए खातों पर लागू होती है.

कौन सा सेविंग्स अकाउंट है बेहतर

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट 4% की उच्च ब्याज दर, वार्षिक ब्याज क्रेडिट और सरल ब्याज कैलकुलेशन प्रदान करता है. एसबीआई सेविंग्स अकाउंट 2.5% की ब्याज दर प्रदान करता है, लेकिन इसमें लचीला एक्सेस, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं और तिमाही ब्याज भुगतान की सुविधा भी है. दोनों खाते धारा 80टीटीए के तहत कर लाभ के पात्र हैं. कुल मिलाकर, उच्च रिटर्न को प्राथमिकता देने वाले ग्राहक डाकघर बचत खातों को पसंद कर सकते हैं.