SBI, ICICI नहीं बल्कि यह बैंक दे रहा सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज, इंटरेस्ट रेट जानकर हो जाएंगे हैरान
देश के ज्यादातर बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2.5% से 3% ब्याज दे रहे हैं लेकिन स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 5.5% सालाना ब्याज दे रहा है, जो RBI के रेपो रेट के बराबर है. यह सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला सबसे अधिक ब्याज दर है. आइये विस्तार से समझते हैं.

देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसों पर सालाना 2.5 से 3 फीसदी तक के हिसाब से ग्राहकों को ब्याज देते हैं लेकिन एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसा है जो सेविंग्स अकाउंट पर RBI के रेपो रेट जितना ब्याज दे रहा है. हम बात कर रहें हैं- स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice Small Finance Bank SFB) की जो अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर 5.5% सालाना ब्याज दे रहा है. Bankbazaar.com के आंकड़ों के अनुसार, यह सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला सबसे ज्यादा ब्याज है. यह एक बहुत ही बड़ी ब्याज दर है क्योंकि बड़ी संख्या में बैंक FD पर भी इतनी ब्याज दर नहीं दे रहे हैं. RBI ने इस साल की शुरुआत में रेपो रेट में 1% की कटौती की था. RBI की इस कटौती के कारण बैंकों ने आमतौर पर फिक्सड डिपॉजिट और सेविंग्स अकाउंट, दोनों पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं.
हम सक्षम है: स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक राजन बजाज ने ET को बताया कि कैसे यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने खाताधारकों को सभी तरह के डिपॉजिट पर 5.5% ब्याज दर प्रदान करने में सक्षम है.
बजाज बताते हैं, “एक बैंक के रूप में, हम उधार देकर कमाते हैं. हमारी निष्क्रिय धनराशि कम जोखिम वाले साधनों में रहती है. जब हम उधार देते हैं, तो हमें उस पर एक मार्जिन लाभ होता है. हमारा तरीका अलग है- तकनीक से हम अपने ऑपरेटिंग खर्च कम रखते हैं. हमने दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ बैंकों से कुशलता से काम करना सीखा है और उन सीखों को भारत के अनूठे भूगोल और नियामक ढांचे पर लागू कर रहे हैं.”
सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये होने पर क्या ब्याज दरें देते हैं बैंक
बैंक का नाम | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
---|---|
slice Small Finance Bank (स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक) | 5.50% |
Utkarsh Small Finance Bank Ltd. (उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 3.25% |
Capital Small Finance Bank Ltd. (कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 3.25% |
ESAF Small Finance Bank Ltd. (ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 3.00% |
RBL Bank Ltd. (आरबीएल बैंक लिमिटेड) | 3.00% |
Ujjivan Small Finance Bank Ltd. (उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 2.75% |
SBM Bank (India) Ltd. (एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड) | 2.75% |
Equitas Small Finance Bank Ltd. (इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 2.75% |
Bandhan Bank Ltd. (बंधन बैंक लिमिटेड) | 2.70% |
Axis Bank Ltd. (एक्सिस बैंक लिमिटेड) | 2.50% |
Yes Bank Ltd. (यस बैंक लिमिटेड) | 2.50% |
Shivalik Small Finance Bank Ltd. (शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 2.50% |
Suryoday Small Finance Bank Ltd. (सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड) | 2.50% |
SBI (एसबीआई) | 2.50% |
HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) | 2.50% |
ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) | 2.50% |
सोर्स-Bankbazaar.com
यह भी जानें
हालांकि, जब राशि 1 लाख रुपये से अधिक हो जाती है तो स्लाइस एसएफबी उच्चतम ब्याज दर प्रदाता नहीं रहता है क्योंकि ऐसे अन्य बैंक हैं जो बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक शेष राशि पर 8% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
Latest Stories

HUF संपत्ति के स्वामित्व और उत्तराधिकार के क्या हैं नियम? जानें Karta और सह-वारिस के अधिकार

575 क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी ले सकते हैं पर्सनल लोन, बस फॉलो करें ये टिप्स, झट से मिलेगा अप्रूवल

क्या आप एक दिन में कैश में ₹2 लाख का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं? जान लें इनकम टैक्स के नियम वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना
