RBI Loan Default Plan: Phone Lock है बहाना, लोन डिफॉल्टर्स पर आने वाली है सबसे बड़ी आफत!

अगर आपने स्मार्टफोन EMI पर खरीदा है और किस्तें समय पर नहीं चुका रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए निर्देशों के तहत बैंक और NBFC कंपनियां अब डिफॉल्टर्स के स्मार्टफोन को रिमोटली लॉक कर सकती हैं. इससे आपका फोन पूरी तरह बेकार हो सकता है. कई डिजिटल लोन ऐप्स और फाइनेंस कंपनियां अब स्मार्टफोन में ट्रैकिंग मोड एक्टिव कर रही हैं. यदि कोई ग्राहक 90 दिन तक EMI नहीं चुकाता, तो उनका फोन लॉक कर दिया जाएगा. लॉक होने के बाद न तो कॉल की जा सकेगी, न ही ऐप्स का इस्तेमाल हो पाएगा. यह कदम लोन डिफॉल्ट को कम करने के लिए उठाया गया है. इसलिए, समय पर EMI चुकाना अब और भी जरूरी हो गया है, वरना आपका स्मार्टफोन सिर्फ एक बेकार डिवाइस बनकर रह जाएगा. अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और इस नई नीति के प्रभाव से बचें.