
EMI चूक गए तो फोन होगा लॉक! RBI लाने वाली है नए नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही लेंडर्स को एक नया हथियार दे सकता है, क्रेडिट पर खरीदे मोबाइल फोन को रिमोटली लॉक करने का अधिकार मिल सकता है. अगर ग्राहक EMI समय पर नहीं चुकाता, तो लेंडर फोन को ब्लॉक कर सकता है, लेकिन ग्राहक की पूर्व सहमति अनिवार्य होगी और व्यक्तिगत डेटा एक्सेस बिल्कुल वर्जित होगा. यह कदम छोटे कर्जों (स्मॉल-टिकट लोन्स) में बढ़ते डिफॉल्ट्स को रोकने और बैड लोन्स कम करने के लिए है, जहां 1 लाख रुपये से कम के लोन सबसे ज्यादा जोखिम वाले हैं. 2024 के होम क्रेडिट फाइनेंस स्टडी के मुताबिक, भारत में 1/3 से ज्यादा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, खासकर स्मार्टफोन्स, क्रेडिट पर खरीदे जाते हैं. 1.4 अरब आबादी वाले देश में 1.16 अरब मोबाइल कनेक्शन हैं, जो फोन को जीवन का अभिन्न अंग बनाते हैं, कम्युनिकेशन, जॉब्स, एजुकेशन सब इसके सहारे. नॉन-बैंक लेंडर्स जैसे बजाज फाइनेंस, DMI फाइनेंस और चोलामंडलम फाइनेंस को इससे फायदा होगा: रिकवरी रेट बढ़ेगा, खराब क्रेडिट वालों को लोन मिलना आसान होगा.