
भारतीय परिवारों की बिगड़ती बैलेंस शीट, 14% उछला घरेलू खर्च, EMI बनी बोझ
भारत में परिवारों की आर्थिक स्थिति पर बढ़ते खर्च और महंगाई का गहरा असर दिखाई दे रहा है. Worldpanel by Numerator की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 58 फीसदी भारतीय परिवारों को अपने रोजमर्रा के खर्चों को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जबकि आमदनी की रफ्तार उससे काफी धीमी है. रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च 2025 तिमाही में भारतीय परिवारों का औसत खर्च लगभग 56,135 रुपये तक पहुंच गया, जो 2022 में करीब 42,000 रुपये था.
यानी महज तीन साल में घरेलू खर्चों में 14 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है. इस बढ़ती खाई ने मध्यमवर्गीय और निम्न-मध्यमवर्गीय परिवारों पर गहरा दबाव डाला है. जहां पहले EMI और रोजमर्रा की जरूरतों का संतुलन बनाना आसान था, वहीं अब महंगाई के चलते जरूरी खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए आप देखिए ये वीडियो.
More Videos

UPI ट्रांजैक्शन्स में जल्द होगा बड़ा बदलाव, NPCI ने किया ऐलान, 15 सितंबर से बढ़ेगी ट्रांजैक्शन लिमिट!

Capital Gains Tax Rules 2025: प्रॉपर्टी बेचने वालों के लिए नया टैक्स सिस्टम

CIBL स्कोर बचाना है? तो जान लें UPI ऑटोपे के ये खास नियम, अब मिस नहीं होगी कोई EMI!
