
UAN से जुड़ गया गलत PF नंबर, मिनटों में घर बैठे ऐसे करें ठीक
कर्मचारियों के लिए PF अकाउंट से जुड़ी परेशानियां आम रही हैं. कई बार गलत मेंबर आईडी UAN से जुड़ जाती है, जिससे सर्विस हिस्ट्री में गड़बड़ी हो जाती है. ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे और फॉर्म भी भरना पड़ता था. लेकिन अब EPFO ने एक नई सुविधा शुरू कर दी है जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.
17 जनवरी 2025 से EPFO ने ऑनलाइन डीलिंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के तहत अगर आपके UAN से गलत PF नंबर या मेंबर आईडी लिंक हो गई है तो आप खुद इसे मिनटों में घर बैठे सुधार सकते हैं. इसके लिए किसी तरह की भौतिक प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी.
नई व्यवस्था से समय और परेशानी दोनों की बचत होगी. यह कदम लाखों कर्मचारियों के लिए राहत भरा साबित होगा, जिन्हें अक्सर PF अकाउंट से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ता है. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसान प्रक्रिया के जरिए EPFO ने सदस्य सेवाओं को और पारदर्शी और सुगम बना दिया है.