
CIBL स्कोर बचाना है? तो जान लें UPI ऑटोपे के ये खास नियम, अब मिस नहीं होगी कोई EMI!
अगर आपके फोन में पैसे कम होने की वजह से आपकी OTT सब्सक्रिप्शन रुक गई हो, EMI मिस हो गई हो, या इंश्योरेंस प्रीमियम लैप्स हो गया हो, तो हैरान ना हों. आप अकेले नहीं हैं. हर महीने, सिर्फ लो बैलेंस की वजह से 2 करोड़ से ज़्यादा UPI ऑटोपे मैंडेट फेल हो जाते हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी और जुर्माना भुगतना पड़ता है.
UPI AutoPaty काम कैसे करता है? किसी भी UPI ऐप से AutoPay सेट किया जा सकता है. इससे Netflix, बिल, ईएमआई या प्रीमियम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जो भी तारीख तय होती है उस दिन आपके अकाउंट से पैसा अपने आप डिडक्ट हो जाता है. लेकिन बैलेंस ना होने पर पेमेंट फेल हो जाता है.
इससे यूजर पर असर ये पड़ता है कि बार बार ऑटो पे फेल होने पर उनका CIBIL पर नकारात्मक असर पड़ता है. यानी उन्हें लोन या ईएमआई पर कोई सामान खरीदने में परेशानी आ सकती है.
इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस परेशानी से खुद को बचा सकते हैं. अगर आप UPI, डिजिटल पेमेंट्स, EMI या ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है.