रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया अपना प्लान, सोना-चांदी में गिरावट आते ही करेंगे ये काम
Robert Kiyosaki: 78 वर्षीय रॉबर्ट कियोसाकी, जिन्होंने स्वयं 'रिच डैड पुअर डैड' नाम की पुस्तक प्रकाशित की थी, जो बाद में न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर बनी. कियोसाकी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बबल फूटने वाले हैं और फिर उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है.

Robert Kiyosaki: रॉबर्ट कियोसाकी लगभग हर दिन अपने फॉलोअर को अपने विशाल अनुभव के आधार पर वित्तीय सलाह देते हैं. उन्होंने एक बार फिर एक साहसिक भविष्यवाणी की है, जो आपको बचत और निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी. 78 वर्षीय रॉबर्ट कियोसाकी, जिन्होंने स्वयं ‘रिच डैड पुअर डैड’ नाम की पुस्तक प्रकाशित की थी, जो बाद में न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर बनी. अब कियोसाकी ने सोने और चांदी सहित प्रमुख वस्तुओं के मूल्य में गिरावट का संकेत दिया है.
फूटने वाला है बबल
कियोसाकी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बबल फूटने वाले हैं और फिर उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है. अगली कुछ पंक्तियों में उन्होंने समझाया कि जब बबल फूटते हैं, तो संभावना है कि सोना, चांदी और बिटकॉइन भी फूटेंगे. कियोसाकी ने आगे कहा कि अगर कीमतें गिरती हैं तो वह सोने चांदी और बिटकॉइन में निवेश करेंगे. ये वे वस्तुएं हैं जिनमें निवेश करने की उन्होंने हमेशा सलाह दी है.
सोना, चांदी और बिटकॉइन
ऐसा इसलिए है क्योंकि कियोसाकी के अनुसार, सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी संपत्तियों में निवेश करने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब कीमतें कम होती हैं और डर ज्यादा होता है. सिर्फ़ वह ही नहीं, बल्कि कई लॉन्गटर्म निवेशक बाजार में गिरावट के दौरान कम मूल्य वाली संपत्तियां खरीदने में विश्वास करते हैं ताकि उनका पोर्टफोलियो हरे रंग में रहे.
रिच डैड रुल
एक और पोस्ट में उन्होंने अपना ‘रिच डैड रुल’ शेयर किया. कियोसाकी ने हमेशा से ही पैसे को बचाने के बजाय उसे निवेश करने की वकालत की है, जिसे वे ‘फिएट मनी’ कहते हैं. कियोसाकी ने पूछा- ‘जब वे एफयू (अर्थात जब वे कोई गलती करते हैं) तो फेड क्या करता है? और जवाब दिया कि वे नकली बैंक नोट छापते हैं.
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा…
1987 का मार्केट क्रैश? नकली डॉलर छापना.
1998 का LTCM पतन? नकली डॉलर छापना.
2019 का रेपो बाजeर बंद होना? नकली डॉलर छापना.
COVID-19 महामारी? नकली डॉलर छापना.
सिलिकॉन वैली बैंक का पतन- नकली डॉलर छापना.
बड़ा होता जा रहा संकट
उन्होंने कहा कि यह कोई नया संकट नहीं है. यह वही संकट है जो लगातार बड़ा होता जा रहा है. उन्होंने दोहराया नकली डॉलर बचाना बंद करो, असली सोना, चांदी और बिटकॉइन बचाना शुरू करो. कियोसाकी ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश है और तर्क दिया कि यह सब फेड की वजह से है.
Latest Stories

TDS-TCS देने वालों को राहत, पैन-आधार लिंक करने पर मिली छूट, डेडलाइन मानने पर नोटिस भी होगा रद्द

8th Pay Commission: सिर्फ 13 फीसदी बढ़ेगी सैलरी, बंपर इन्क्रीमेंट का टूटेगा सपना, जानें किसने बताया?

शेयर-म्यूचुअल फंड-FD-सोना बेचे बिना ले सकते हैं लोन, जानें कम ब्याज दर पर किससे मिलेगा कर्ज
