बाजार में उछाल, रुपये में फिसलन; सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में, Dixon में तेजी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. एशियाई बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ 82,425 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

BSE Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 23 जुलाई को बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ 82,425 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और बस 2 में ही गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी इंडेक्स छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली है.

बुधवार को रुपया कमजोर होकर खुला

भारतीय रुपया बुधवार को 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. रुपया बुधवार को 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.41 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि मंगलवार को यह 86.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Dixon Technologies में तेजी

बुधवार के शुरुआती कारोबार में Dixon Technologies के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 16,540 के भाव पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी ने Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू 95 फीसदी बढ़कर 12,835 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि मुनाफा 69 फीसदी उछलकर 225 करोड़ रुपये हो गया. इसका शेयर आज इसके शेयरों पर देखने को मिला.

One97 Communications में गिरावट

आज, One97 Communications ( पेटीएम ) के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके बाद शेयर 1,031 रुपये के भाव पर चले गए. हालांकि ये गिरावट ऑल टाइम हाई बनाने के बाद आई है. इस ऑल टाइम हाई की वजह कंपनी की ओर से जारी कल के तिमाही नतीजे रहे.

बाजार का हाल एक नजर में

बाजार खुलने के बाद ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स लगभग फ्लैट रहे. यानी इनमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर चढ़े

सोर्स-bse

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भावउच्चतमन्यूनतमपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)₹676.70₹692.80₹676.25₹673.40₹692.40+2.82%
जियो फाइन (JIOFIN)₹311.60₹314.75₹311.60₹310.80₹314.70+1.25%
मारुति (MARUTI)₹12,540.00₹12,645.00₹12,540.00₹12,492.00₹12,644.00+1.22%
अदानी एंटरप्राइजेज (ADANIENT)₹2,600.70₹2,625.90₹2,593.50₹2,587.80₹2,617.30+1.14%
ईटर्नल (ETERNAL)₹298.00₹303.55₹296.30₹299.80₹302.95+1.05%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरखुला भावउच्चतमन्यूनतमपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
टाइटन (TITAN)₹3,472.40₹3,481.90₹3,454.70₹3,472.40₹3,455.90−0.48%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)₹1,085.00₹1,087.00₹1,079.90₹1,084.80₹1,080.50−0.40%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)₹1,809.00₹1,812.10₹1,802.10₹1,809.00₹1,803.90−0.28%
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)₹2,481.00₹2,487.00₹2,474.90₹2,479.70₹2,475.30−0.18%
एचडीएफसी बैंक (HDFCBANK)₹2,011.00₹2,012.90₹2,003.00₹2,007.10₹2,003.90−0.16%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी (सुबह के 9 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी 97 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 1302 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 232 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 2688 अंकों की मजबूती देखी गई.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.38 फीसदी तेजी देखने को मिली.

कैसा रहा था मंगलवार का बाजार?

22 जुलाई को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 82,187 पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी में भी 30 अंक फिसलकर 25,061 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही थी. तिमाही रेवेन्यू के चलते इटरनल (जोमैटो) का शेयर 10.32 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी, 33 में गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.