Gold Rate Today: सोना फिर पहुंचा एक लाख के पार, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई, 116234 रुपये प्रति किलो पहुंची

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना जहां पहले ही उछाल मार रहा था, वहीं चांदी की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. 23 जुलाई को सोने और चांदी दोनों की कीमतें एक लाख रुपये के पार निकल गई. तो किस वजह से आई इनकी कीमतों में तेजी, क्‍या है ताजा भाव यहां करें चेक.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: @Money9live

Gold and Silver Rate Today: निवेशकों के जबरदस्‍त निवेश के चलते सोने की मांग बढ़ गई है. इसके अलावा वैश्विक स्‍तर पर मौजूद अनिश्चितता के चलते लोग सोने की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया है. नतीजतन सोना मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर दोबारा एक लाख के पार पहुंच गया है. 23 जुलाई यानी बुधवार को सोना 82 रुपये की बढ़त के साथ 100,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया.

चांदी की बात करें तो MCX पर इसमें भी आज तेजी देखने को मिली. चांदी 579 रुपये बढ़कर 116,234 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इंटरनेशनल लेवल पर सोने के रेट पर नजर डालें तो ये 35.62 डॉलर प्रति औंस उछलकर 3,427 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोने में ये तेजी ट्रंप टैरिफ डील डेडलाइन और ब्‍याज दरों में कटौती न होने की उम्‍मीद के चलते देखने को मिल रही है. अनिश्चितताओं के महौल के बीच निवेशक सोने में दांव लगाना पसंद कर रहे हैं.

रिटेल में भी बढ़े दाम

तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 23 जुलाई को 101730 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 22 जुलाई को इसकी कीमत 100580 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लिहाजा आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह आज 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव 93250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 92200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

दिल्‍ली में भी महंगा हुआ सोना

देश की राजधानी दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हो गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को फिर से लांघ गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछला बंद भाव 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे पहले, 19 जून को सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था. राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में यह 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने की तरह, मंगलवार को चांदी की कीमतें भी 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. सोमवार को चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.28 प्रतिशत घटकर 3,387.42 डॉलर प्रति औंस रह गया.

सोने पर क्‍या है एक्‍सपर्ट्स की राय?

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि कॉमेक्स में सोने का कारोबार 3,395 डॉलर से 3,383 डॉलर के बीच एक सीमित और अस्थिर दायरे में हुआ, जो व्यापार सौदों या प्रमुख वैश्विक घटनाक्रमों से नए संकेतकों की कमी को दर्शाता है. वहीं अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल और गवर्नर मिशेल बोमन के भाषण पर बारीकी से नज़र रखेंगे, क्‍योंकि इसी के आधार पर केंद्रीय बैंक भी ब्‍याज दरों पर फैसला लेगा.