सिर्फ 24 रुपये में इनकम टैक्स फाइलिंग, जानें जियो और दूसरे ऐप्स के चार्ज; देखें पूरी लिस्ट

जियो-फाइनेंस ऐप पर सिर्फ 24 रुपये में टैक्स फाइलिंग हो जाएगी. इस मॉड्यूल में दो मुख्य फीचर हैं. पहला टैक्स फाइलिंग और दूसरा टैक्स प्लानर. टैक्स फाइलिंग फीचर पुरानी और नई टैक्स व्यवस्थाओं के बीच के कन्फ्यूजन को दूर करता है. यह आपको 80C और 80D जैसी धाराओं के तहत टैक्स बचाने में मदद करता है. आप आसानी से अपने टैक्स का हिसाब कर सकते हैं, बिना किसी महंगे बिचौलिए की जरूरत के.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेंस Image Credit: money9

Jio-Finance App: जियो-फाइनेंस ऐप ने टैक्स फाइलिंग को बहुत आसान और सस्ता कर दिया है. अब आप सिर्फ 24 रुपये में टैक्स फाइल कर सकते हैं. अगर आपको टैक्स एक्सपर्ट की मदद चाहिए, तो वह 999 रुपये से शुरू होती है. इस ऐप में टैक्सबडी के साथ मिलकर बनाया गया एक खास मॉड्यूल है. यह टैक्स फाइलिंग और वित्तीय प्लानिंग को आसान बनाता है.

इस मॉड्यूल में दो मुख्य फीचर हैं. पहला टैक्स फाइलिंग और दूसरा टैक्स प्लानर. टैक्स फाइलिंग फीचर पुरानी और नई टैक्स व्यवस्थाओं के बीच के कन्फ्यूजन को दूर करता है. यह आपको 80C और 80D जैसी धाराओं के तहत टैक्स बचाने में मदद करता है. आप आसानी से अपने टैक्स का हिसाब कर सकते हैं, बिना किसी महंगे बिचौलिए की जरूरत के. दूसरा फीचर, टैक्स प्लानर भविष्य के टैक्स का अनुमान लगाने और उसे कम करने में मदद करता है.

खुद से या एक्सपर्ट की मदद से कर सकते हैं फाइल

आप ऐप पर खुद से या एक्सपर्ट की मदद से टैक्स फाइल कर सकते हैं. खुद से फाइलिंग सिर्फ 24 रुपये में शुरू होती है, और एक्सपर्ट की मदद से 999 रुपये में. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि उनका लक्ष्य टैक्स फाइलिंग की जटिलताओं को खत्म करना है. वे चाहते हैं कि लोग आसानी से अपनी टैक्स देनदारी को समझें और पूरे साल बेहतर वित्तीय प्लानिंग करें.

ऐप की मदद से आप टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसकी स्थिति चेक कर सकते हैं. आप अपने रिफंड को ट्रैक कर सकते हैं और टैक्स से जुड़े किसी भी नोटिस का अलर्ट पा सकते हैं. इस मॉड्यूल में इनकम दर्ज करने, दस्तावेज अपलोड करने और सही टैक्स व्यवस्था चुनने की प्रक्रिया बहुत आसान है. हर कदम पर ऐप आपका मार्गदर्शन करता है.

अन्य ऐप्स पर कितनी है फीस?

सर्विस टाइपTaxManager.inClearTax.inMyitreturn.comTax2win.inTaxSpanner
50 लाख से कम के इनकम पर एक्सपर्ट से सहायता₹1250₹2539₹1000₹1274₹899
50 लाख से अधिक के इनकम पर एक्सपर्ट से सहायता₹5000₹4719₹2000₹1274₹6499
कैपिटल गेन पर एक्सपर्ट से सहायता₹4500₹4719₹4000₹4249₹3149
प्रोफेशनल/सेल्फ एंप्लॉयड को टैक्स एक्सपर्ट से सहायता₹5000₹4719₹5000₹2675₹6499
NRI को टैक्स एक्सपर्ट की मदद₹5000₹6759₹5000₹7968₹4399
विदेशी आय के पर टैक्स एक्सपर्ट की सहायता₹5000₹6759₹7500₹10624₹5399

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा