Dream11, MPL, My11Circle से करते हैं कमाई, जानें कितना देना होगा टैक्स

ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप्स जैसे Dream11, MPL से हुई कमाई पर भी टैक्स लगता है. यह टैक्स धारा 194BA के तहत काटा जाता है और धारा 115BBJ के तहत टैक्सेबल है. नकद और गैर-नकद दोनों जीत पर टैक्स लगता है.

ऑनलाइन गेमिंग Image Credit:

भारत में ऑनलाइन गेमिंग से कमाई तेजी से लोकप्रिय हो रही है. Dream11, MPL, My11Circle जैसे प्लेटफॉर्म पर टीमें बनाना और खेलों में दांव लगाना आम बात हो गई है. आईपीएल के दौरान यह चलन और बढ़ जाता है. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी लोग पैसा लगाते हैं. हाल के आंकड़े बताते हैं कि यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. अगर आप ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप्स जैसे Dream11, MPL, या My11Circle पर खेलते हैं और पैसे कमाते हैं, तो आपको अपनी कमाई पर टैक्स भी चुकाना होगा. जानते है कि क्या है इससे जुड़े नियम

कमाई पर टैक्स कैसे लगता है?

आयकर अधिनियम की धारा 194BA के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स से हुई नेट इनकम पर 30% टैक्स काटा जाता है. पहले टैक्स केवल तब लगता था जब कमाई ₹10,000 से अधिक होती थी, लेकिन 2023 के बजट में इस सीमा को हटा दिया गया है. अब

क्या ऑनलाइन गेमिंग पर पैसा लगाना कानूनी है?

भारत में ऑनलाइन जुआ खेलने पर कोई केंद्रीय कानून नहीं है.लेकिन

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑनलाइन जुआ रोकने के लिए एक विधेयक तैयार किया है, जिसमें नाबालिगों को शामिल होने से रोकने और यूजर की वेरिफिकेशन जैसे प्रावधान शामिल हैं.

देश के प्रमुख फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप

  1. Dream11: यह भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है. आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेल सकते हैं और अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
  2. MPL: मोबाइल प्रीमियर लीग पर क्रिकेट, रमी, कार्ड गेम्स और कई टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं.
  3. My11Circle: यह फैंटेसी क्रिकेट और फुटबॉल खेलने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है.

Latest Stories

8वें वेतन आयोग में बड़ा बदलाव संभव, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है प्राइवेट जैसी सैलरी! हो गई है यह अहम सिफारिश

Education Loan लेकर करनी है पढ़ाई? जानें अप्‍लाई करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका और जरूरी दस्‍तावजों की पूरी डिटेल

बैंक या पोस्ट ऑफिस, किसके ATM से पैसा निकालना सस्ता, जानें दोनों के लेटेस्ट चार्ज और फ्री लिमिट

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 300 फ्लाइट लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; जानें क्या आपको मिलेगा रिफंड

HDFC Bank ने 10 बेस प्वाइंट तक घटाई MCLR, सस्ते होंगे होम और पर्सनल लोन

पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा! मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में विड्रॉल पर लगेगा इतना चार्ज, जानिए सभी डिटेल्स