Dream11, MPL, My11Circle से करते हैं कमाई, जानें कितना देना होगा टैक्स
ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप्स जैसे Dream11, MPL से हुई कमाई पर भी टैक्स लगता है. यह टैक्स धारा 194BA के तहत काटा जाता है और धारा 115BBJ के तहत टैक्सेबल है. नकद और गैर-नकद दोनों जीत पर टैक्स लगता है.

भारत में ऑनलाइन गेमिंग से कमाई तेजी से लोकप्रिय हो रही है. Dream11, MPL, My11Circle जैसे प्लेटफॉर्म पर टीमें बनाना और खेलों में दांव लगाना आम बात हो गई है. आईपीएल के दौरान यह चलन और बढ़ जाता है. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी लोग पैसा लगाते हैं. हाल के आंकड़े बताते हैं कि यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. अगर आप ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप्स जैसे Dream11, MPL, या My11Circle पर खेलते हैं और पैसे कमाते हैं, तो आपको अपनी कमाई पर टैक्स भी चुकाना होगा. जानते है कि क्या है इससे जुड़े नियम
कमाई पर टैक्स कैसे लगता है?
आयकर अधिनियम की धारा 194BA के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स से हुई नेट इनकम पर 30% टैक्स काटा जाता है. पहले टैक्स केवल तब लगता था जब कमाई ₹10,000 से अधिक होती थी, लेकिन 2023 के बजट में इस सीमा को हटा दिया गया है. अब
- टैक्स काटने के बाद ही आपकी कमाई आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
- अगर जीत में नकद और गैर-नकद (जैसे गिफ्ट) दोनों शामिल हैं, तो टैक्स दोनों के कुल मूल्य पर लागू होता है, लेकिन इसे नकद हिस्से से काटा जाता है.
- नकद और गैर नकद कमाई के मामले में अगर नकद का हिस्सा टैक्स के लिए पर्याप्त नहीं है, तो टैक्स का भुगतान सुनिश्चित करने के बाद ही राशि जारी की जाएगी.
- अगर आप अपनी जीत की रकम को नहीं निकालते हैं, तो फाइनेंशियल ईयर के अंत में टैक्स कटौती की जाएगी.
क्या ऑनलाइन गेमिंग पर पैसा लगाना कानूनी है?
भारत में ऑनलाइन जुआ खेलने पर कोई केंद्रीय कानून नहीं है.लेकिन
- 1867 का पब्लिक गैंबलिंग एक्ट केवल मौके के खेलों (games of chance) पर रोक लगाता है, लेकिन स्किल गेम्स और लॉटरी पर नहीं.
- कुछ राज्यों जैसे नागालैंड, मेघालय और सिक्किम ने अपने नियम बनाए हैं.
- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑनलाइन गैंबलिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑनलाइन जुआ रोकने के लिए एक विधेयक तैयार किया है, जिसमें नाबालिगों को शामिल होने से रोकने और यूजर की वेरिफिकेशन जैसे प्रावधान शामिल हैं.
देश के प्रमुख फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप
- Dream11: यह भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है. आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेल सकते हैं और अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
- MPL: मोबाइल प्रीमियर लीग पर क्रिकेट, रमी, कार्ड गेम्स और कई टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं.
- My11Circle: यह फैंटेसी क्रिकेट और फुटबॉल खेलने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है.
Latest Stories

Gold Rate Today: ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में नरमी, रिटेल में चमक बरकरार, 98000 के पार कीमत

पहली तारीख को मिली गुड न्यूज, 17 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक के चेक करें रेट

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज से चेंज हुए ये 5 नियम
