बच्चे की पढ़ाई की फिक्र छूमंतर
बच्चे की पढ़ाई के खर्च में लगातार बढ़ोतरी के कारण 1 करोड़ रुपए का फंड जुटाना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम लग सकता है. लेकिन अगर आप सिस्टेमैटिक तरीके से SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करते हैं तो अगले 20 सालों में आप आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. SIP के माध्यम से आपको छोटे-छोटे निवेश की आदत डालने का मौका मिलता है. यह समय के साथ बड़ा लाभ प्रदान करता है. इस प्रक्रिया में आपको एक तय रकम हर महीने निवेश करनी होती है. समय के साथ वह रकम बढ़कर एक बड़ा फंड बन जाती है. अगर आप लगातार निवेश करते रहते हैं तो 20 साल बाद यह फंड 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. SIP के जरिए निवेश करने से न केवल आपको बच्चों की एजुकेशन के खर्च के लिए एक सुरक्षित फंड मिलेगा. आपको निवेश का लचीलापन भी मिलेगा. इस तरह से आपको अपनी और अपने बच्चे की भविष्य की जरूरतों के लिए एक मजबूत वित्तीय योजना तैयार करने का अवसर मिलता है.
More Videos
इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल 2025: 100% FDI को मंजूरी, अच्छा फैसला या जोखिम? LIC पर क्या होगा असर?
EPF vs EPS: EPFO Pension में जमा पैसों पर मिलता है ब्याज? क्या है फॉर्मूला और कब निकाल सकते हैं पैसा
क्या नए लेबर कोड से, घटेगी आपकी सैलरी?




