ये 8 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते रेपो लिंक्ड होम लोन, जानें कहां ज्यादा बचेगी आपकी EMI

आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. अप्रैल 2025 में यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 8.10 फीसदी की दर से सबसे सस्ते होम लोन दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य बैंक भी 8.15 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक की दरों पर लोन दे रहे हैं.

होम लोन Image Credit: @GettyImages

Cheapest Home Loan April 2025: भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 अप्रैल को अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट घटाने का फैसला लिया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद अब होम, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई सस्ती हो जाएगी. आरबीआई के इस फैसले के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी RBLR रेट घटाकर 9.10 फीसदी से 8.85 फीसदी कर दिया है. तो वही इंडियन नेशनल बैंक ने 11 अप्रैल से अपने RBLR रेट में 0.35 फीसदी की कमी की है. इसके अलावा Bank of India और UCO Bank ने भी अपने लेंडिंग रेट में 25 बेसिस प्लाइंट की कटौती का ऐलान किया है. अगर आप इस महीने यानी अप्रैल में लोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं.

कौन से बैंक दे रहे सस्ते रेपो लिंक्ड होम लोन

जो बैंक सस्ता होम लोन दे रहे हैं, उनमें ज्यादातर पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं. इन बैंकों के इंटरेस्ट रेट 8.1 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक हैं. इसमें बैंक की शुरुआती ब्याज दर (प्रति वर्ष) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.10 फीसदी , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.10 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.10 फीसदी, केनरा बैंक 8.15 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 8.15 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.25 फीसदी और पंजाब एंड सिंध बैंक 8.25 फीसदी शामिल हैं. इसके उलट प्राइवेट सेक्टर के ज्यादातर बैंकों के लोन की रेट 8.5 फीसदी या इससे ज्यादा है.

अप्रैल 2025 के लिए सबसे सस्ते होम लोन ब्याज दर देने वाले बैंक

बैंक का नामशुरुआती ब्याज दर (प्रतिवर्ष)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.10%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.10%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.10%
केनरा बैंक8.15%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.15%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)8.25%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.25%

ये भी पढ़ें- अब 90 नहीं 75 फीसदी तक ही मिलेगा गोल्ड की कीमत पर लोन! RBI ला रहा सख्त नियम

क्रेडिट स्कोर के आधार पर बदल सकता हैं रेट

ध्यान दें कि ऊपर जो रेट दिए गए हैं वे बैंकों के शुरुआती रेट हैं. इनमें लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर के आधार पर बदलाव हो सकता है.

आरबीआई के फैसले के बाद घटाई रेट

इन सभी बैंकों ने फरवरी 2025 में आरबीआई द्वारा रेपो रेट्स में कटौती के बाद अपनी होम लोन के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था. बुधवार, 9 अप्रैल को आरबीआई द्वारा 0.25 फीसदी रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद 4 बैंकों ने अपने कर्ज सस्ते कर दिए हैं. ऐसे में आपको EMI पर बचत करने का मौका है.