1 September से बदल जाएंगे आपकी जेब से जुड़े ये नियम, जानें क्या होगा असर

1 सितंबर 2025 से भारत में वित्तीय क्षेत्र में बड़े बदलाव लागू होंगे. इनमें ईंधन और एलपीजी की कीमतों में बदलाव, आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में विकल्प चुनने की समय सीमा, बैंक एफडी ऑफर और डाक विभाग की नई सेवा शामिल हैं. अगर आप पहले से तैयार नहीं हैं तो ये बदलाव आपके वित्तीय मामलों में बाधा डाल सकते हैं. आपको 1 सितंबर से होने वाले इन सभी बदलावों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अपने वित्तीय मामलों को प्रभावी ढंग से संभाल सकें. आइए, हम आपको इनके बारे में बताते हैं. कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार, 1 सितंबर से 51.50 रुपये की कमी की है. 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 सितंबर से 1580 रुपये होगी. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये से घटकर 1,580 रुपये हो जाएगी. भारतीय तेल निगम के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतें क्रमशः 1,684 रुपये, 1,531.5 रुपये और 1,738 रुपये होंगी.