किसी पर FIR है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता, एक क्लिक पर मिल जाएगी पूरी क्राइम कुंडली
आप अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके कैसे पता कर सकते है कि किसी पर पुलिस केस या एफआईर तो दर्ज नहीं है. इसे ट्रैक करने का बहुत ही आसान तरीका है. आप इसे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आज के इस दौर में लगभग सभी काम को अंजाम दिया जा सकता है. ऐसे में आइए आपको बताते है कि आप अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके कैसे पता कर सकते है कि किसी पर पुलिस केस या एफआईआर तो दर्ज नहीं है. इसे ट्रैक करने का बहुत ही आसान तरीका है. आप इसे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं.
क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा
इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा. यहां आपको क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and System) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपके सामने नागरिक लॉगिन ऑप्शन आ जाएगा. यहां आपको मोबाइल नंबर, OTP और कैप्चा डालना होगा.
इसे भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड! कोविड वैक्सीन बनाने वाली Pfizer ने निवेशकों को दिया शानदार तोहफा
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- अपने फोन में क्रोम ब्राउजर खोलें.
- क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) की वेबसाइट पर जाएं.
- वहां “नागरिक लॉगिन” (Citizen Login) का ऑप्शन चुनें.
- अपना मोबाइल नंबर, OTP और कैप्चा डालें.
- लॉगिन करने के बाद, “प्रोक्लेम्ड ऑफेन्डर्स” (Proclaimed Offenders) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- एक नया बॉक्स खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करें, फिर आपको उस व्यक्ति की पूरी डिटेल मिल जाएगी, जिसमें पता चलेगा कि उस पर FIR है या नहीं.
इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे. जहां आपको प्रोक्लेम्ड ऑफेन्डर्स (Proclaimed Offenders) पर क्लिक करना होगा. एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा. यहां मांगे गए डिटेल्स को आपको भरें. इसके बाद जिसकी भी आपने जानकारी डाली है उसकी पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी. इससे पता लग जाएगा कि उस व्यक्ति पर FIR है या नहीं.
साइबर फ्रॉड से निपटने का प्लान है तैयार
साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में अगर आपके साथ 10 लाख रुपये से ज्यादा का साइबर फ्रॉड होता है तो आपकी एक फोन कॉल पर सीधा FIR दर्ज हो जाएगा. यानी आपने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन किया तो वह ऑटोमेटिक रुप से एफआईआर के रुप में रजिस्टर्ड हो जाएगी. यह सुविधा e-Zero FIR के तहत मिलेगी. इसे गृह मंत्रालय ने 19 मई को शुरू की है.
ये भी पढ़ें- किस बैंक का लॉकर सबसे सस्ता, जानें SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक के रेट्स की पूरी सूची