क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर मिलते हैं कई फायदे, जानें पेमेंट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

अब क्रेडिट कार्ड से महीने का किराया चुकाना आसान और फायदेमंद है, जिससे कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे फायदे मिल सकते हैं. इसके लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें एक पेंच हैं, इसे यहां डिटेल में समझें और फिर फैसला लें...

क्रेडिट कार्ड से कैसे भरे रेंट Image Credit: Money9live/Canva

Rent With Credit Card: आजकल लोग कुछ भी खरीदने से पहले, किसी कैफे में जाने से पहले या कोई और सर्विस लेने से पहले ये चेक करते हैं कि क्या इसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर कोई फायदा होगा? वहीं अब लोग ये भी ऑप्शन तलाश रहे हैं कि क्या क्रेडिट कार्ड से महीने का किराया चुकाया जा सकता है? अगर ऐसा हो सकता है तो इससे कई फायदे मिल सकते हैं, जैसे कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स. लेकिन इसके साथ जुड़ी कुछ फीस और नियमों को समझना भी जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड से ऐसे भरे किराया

कितनी लगती है फीस

क्रेडिट कार्ड से किराया भरने पर प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो आमतौर पर कुल किराए का 1% से 3% तक हो सकती है और ये फीस हर बैंक या प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग होती है.

किन बातों का रखना होता है ध्यान