पार्टी और घूमने के लिए खाली है पॉकेट? ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन

अगर आप घूमने और अपने शौक पूरे करने के लिए पैसे की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. देश के तमाम बैंक आपको अपने नीजि खर्चों के लिए लोन देते हैं. आर्टिकल में जानें किस बैंक का लोन होगा आपके लिए सबसे सस्ता.

कुछ मिनटों में आपका फैशन आपके घर Image Credit: Alexandr Dubynin/Moment/Getty Images

जब भी हम आर्थिक संकट से जूझ रहे होते हैं तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल बैंक से पैसा लोन लेने का आता है.बैंक आपको कई तरीके के लोन मुहैया करता है, जैसे बिजनेस, कार, होम लोन या फिर एजुकेशन लोन. लेकिन अगर आपको ऐसे खर्च के लिए पैसे चाहिए जो इन कैटेगिरी में नहीं आते जैसे शादी की पार्टी देना या अचानक विदेश यात्रा पर जाना तो अपने इन शौक को पूरा करने के लिए क्या करें.

ऐसी तत्काल जरूरतों के लिए बैंक आपको पर्सनल लोन मुहैया करते हैं. वैसे तो आमतौर पर पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के मिलते हैं लेकिन कुछ बैंक आपको सिक्योर्ड पर्सनल लोन का भी ऑपश्न देते हैं. साथ ही इनके इंटरेस्ट रेट भी कम होते हैं. अमूमन बैंक पर्सनल लोन पर 13-14 प्रतिशत तक ब्याज दर वसूलते हैं. हालांकि यह रेट कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, बैंक के साथ आपके रिश्ते, आपकी कैटेगरी (सरकारी नौकरी, सेना, आदि ).

यहां उन पांच बैंकों की लिस्ट है जो कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया करती हैं:

ICICI बैंक- प्राइवेट बैंक का दूसरा सबसे बड़ा बैंक अपने पर्सनल लोन पर सालाना 10.65% से 16% तक ब्याज लेता है, जबकि प्रोसेसिंग चार्ज 2.50% तक और उस पर लागू कर लगाए जाते हैं.

HDFC बैंक- सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC अपने पर्सनल लोन पर 10.5% से 24% तक ब्याज लेता है. लोन लेने का प्रोसेसिंग शुल्क 4,999 रुपए हैं.

SBI बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कॉर्पोरेट ग्राहकों से 12.30% से 14.30% तक ब्याज लेता है, जबकि सरकारी कर्मचारियों और CLSEs के लिए यह दर 11.30% से 13.80% सालाना है. डिफेंस में शामिल कर्मचारियों को रियायती दर पर 11.15% से 12.65% ब्याज पर लोन दिया जाता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा- बैंक के साथ संबंध रखने वाले निजी कर्मचारियों को 13.15% से 16.75% तक ब्याज दर पर लोन मिलता है, जबकि सरकारी कर्मचारियों को 12.40% से 16.75% तक की रियायती दर पर लोन दिया जाता है. वहीं, बैंक से संबंध न रखने वाले निजी कर्मचारियों को 15.15% से 18.75% तक ब्याज पर लोन मिलता है.

पंजाब नेशनल बैंक- PNB का ब्याज दर उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर के आधार पर 13.75% से 17.25% तक होता है, जबकि सरकारी कर्मचारियों को रियायत दी जाती है. उन्हें पर्सनल लोन 12.75% से 15.25% दर तक मिलता है.