10 रुपये खर्च कर बना लिया 500 का नोट, जानें कैसे करें असली और नकली नोट की पहचान
YouTube से सीखी नकली नोटों की छपाई. उत्तर प्रदेश के दो लोगों ने 10 रुपये के स्टांप पेपर से छाप दिए 500 रुपये के नकली नोट. पुलिस ने किया गिरफ्तार. जानें कैसे करें असली और नकली नोटों की पहचान.
हमने ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज देखी होगी जिसमें नकली नोटों का व्यापार होता हुआ दिखाई देता है. असल जिंदगी में भी कई ऐसे मामले आते रहते हैं जहां नकली नोटों की छपाई को लेकर लोगों को पकड़ा जाता है. लेकिन 10 रुपये के खर्च से 500 रुपये का नोट बनाने का मामला शायद ही पहले सामने आया हो.
10 रुपये से बनी 500 रुपये की नोट
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कुछ शातिर लोगों ने यूट्यूब वीडियो की मदद से नकली नोट को छापने के तरीके सीख रहे थे. इस छपाई के लिए वे लोग 10 रुपये के स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500-500 रुपये के तकरीबन 10,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रिंटर, लैपटॉप और कई दूसरे सिस्टम को जब्त किया है. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों ने अब तक तकरीबन 30,000 नकली नोट का बाजार में डाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मस्क का एक और कमाल, Tesla की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार, ट्रंप ने खोल दी है किस्मत
कैसे करें असली-नकली का पहचान?
इस तरह की चपेट से बचने के लिए जरूरी है कि आपको मालूम हो कि असली और नकली नोट की पहचान कैसे करते हैं. इसके लिए कुछ तरीके होते हैं. आइए एक-एक कर उनके बारे में बताते हैं.
- RBI के अनुसार, 500 रुपये के असली नोट पर लिखा हुआ ‘500’ का अंक ट्रांसपेरेंट होता है.
- असली नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर वाला वॉटरमार्क होता है. इसकी जांच रोशनी में रखकर की जा सकती है.
- असली नोटों में उभरी हुई छपाई होती है. इसे छूकर महसूस किया जा सकता है.
- नोट पर छपी लाइनें और प्रिंट साफ होने चाहिए.
- नोट के किनारे में धुंधला नहीं होना चाहिए.
- असली नोटों में सुरक्षा धागा होता है जो कागज के बीच से गुजरता है.
- नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ अंकित है.
- नोट के ऊपर बाईं तरफ और नीचे दाईं तरफ में बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल होता है.