मस्क का एक और कमाल, Tesla की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार, ट्रंप ने खोल दी है किस्मत
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. अमेरिका में हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीत के बाद से ही इसके शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही थी.

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने शुक्रवार, 8 नवंबर को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. एलन मस्क की इस कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया है. अमेरिका में हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीत के बाद से ही इसके शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही थी. असल में ट्रंप की जीत के लिए मस्क ने बढ़-चढ़ कर समर्थन किया था. उनके इसी रवैये से निवेशक काफी ज्यादा उत्सुक थे.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
टेस्ला इंक के शेयरों में इस सप्ताह 26.1 फीसदी की तेजी आई है. बात अगर गुरुवार की करें तो मार्केट बंद होने तक टेस्ला के शेयरों में 19.3 फीसदी की बढ़त के बाद 6 फीसदी से अधिक बढ़कर 315.56 डॉलर हो गए. ये पिछले दो साल के दौरान सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले दो साल में पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के आंकड़े का पार किया है. इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप अक्टूबर 2021, दिसंबर 2021 और मार्च 2022 में 1 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है. लेकिन इस बार मस्क का राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन बड़ा फैक्टर रहा है. चुनावी अभियान के दौरान मस्क रिपब्लिकन उम्मीदवार के काफी करीब रहे थे. इसके अलावा ट्रंप ने ये तक कह दिया था कि सत्ता में वापसी के बाद वह मस्क को अपने मंत्रिमंडल में जगह भी दे सकते हैं.
ट्रंप के चुनावी अभियान में मस्क ने किया समर्थन
मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान टेस्ला के सीईओ, ट्रंप के लिए अहम सपोर्टर के रूप में उभरे थे. मस्क ने उस दौरान ट्रंप के चुनावी रैलियों के लिए कम से कम 130 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था. फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, मस्क की संपत्ति 300 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला की ऑटोनोमस गाड़ियों को लेकर अपने पसंद के अनुसार यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन से हरी झंडी ले सकते हैं. इससे पहले यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने टेस्ला के स्वचलित गाड़ियों के सेफ्टी को लेकर इस मामले को होल्ड पर रखा था.
ये भी पढ़ें- ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर भारत ने आसान की मस्क की राह, संचार मंत्री ने किया ये ऐलान
टेस्ला के बढ़ते-घटते शेयर
टेस्ला के शेयर की कीमत 2024 में उतार-चढ़ाव से भरी रही है. इस साल, 22 अप्रैल को टेस्ला के शेयर 43 फीसदी लो पर था लेकिन उसके बाद ही उसमें उछाल दर्ज किया गया. अक्टूबर महीने के आखिर में जब कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों में प्रॉफिट में बढ़ोतरी की सूचना दी तभी टेस्ला के शेयरों ने अच्छी बढ़त देखी.
Latest Stories

अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाते हैं भारतीय, चीनी और जापानी भी रह गए पीछे, जानें कितनी है कमाई

ये हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर शहर, मुंबई-दिल्ली के आगे लगते हैं गांव

ट्रंप का बड़ा ऐलान, विदेशी फिल्मों को हॉलीवुड के लिए बताया खतरा, लगाया 100% टैरिफ
