1 May से आपकी जेब को लगेगा बड़ा झटका, ATM से लेकर LPG Cylinder तक ये हो रहे बड़े बदलाव

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी निर्देशों के तहत सभी बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को ATM के जरिये मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा बदलने और इस पर लगने वाली फीस में बदलाव का फैसला किया गया है. यह बदलाव 1 मई से लागू होने जा रहे हैं. इन बदलावों के तहत कौनसे बैंक ने मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा और फीस में कितना के बदलाव किया है. इसके अलावा LPG Cylinder सहित कौन-कौनसे बड़े बदलाव 1 मई से होने जा रहे हैं. इसके अलावा बैंक एफडी और सेविंग स्कीम में भी कुछ बदलाव होने वाले है. इसके अलावा एक बड़ा बदलाव ग्रामीण बैंकों को लेकर देखने को मिल सकता है. देशभर में तमाम राज्यों में फैले सभी ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा रेलवे में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा और क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जानें इस वीडियो में.

: