
PF मेंबर्स को इतनी मिलेगी पक्की पेंशन, जानें- सरकार क्या बना रही है प्लान
केंद्र सरकार कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत न्यूनतम पेंशन को मौजूदा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की योजना बना रही है. EPS को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा मैनेज किया जाता है, जो एक रिटायरमेंट स्कीम है. EPS को नियोक्ता द्वारा EPF में किए गए योगदान के एक हिस्से से फंड किया जाता है. मौजूदा समय में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में नियोक्ता के 12 फीसदी योगदान में से 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है, जबकि शेष 3.67 फीसदी EPF में जाता है.
2025 में बजट-पूर्व वार्ता के दौरान EPS रिटायरमेंट कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी और मिनिमम EPS पेंशन को बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रति माह करने की मांग रखी थी. लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला था. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि श्रम मंत्रालय वर्तमान में हायर पेंशन (3,000 रुपये) देने के लिए अतिरिक्त खर्चों का विश्लेषण कर रहा है.
More Videos

महंगाई में Historic गिरावट! Retail Inflation सिर्फ 1.55%, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

रिटायरमेंट के बाद पेंशन का इंतजाम, इस सरकारी स्कीम में करें निवेश… होगी रेगुलर इनकम

सिर्फ ₹24 में ITR फाइल करने की सुविधा, Jio Finance का बड़ा ऑफर; जानें विस्तार में
