
Amul Franchise: ₹25,000 से शुरू करें, हर महीने कमाएं लाखों
अगर आप कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अमूल (Amul) की फ्रेंचाइज़ी आपके लिए सुनहरा मौका है. सिर्फ ₹25,000 में आप अमूल का आउटलेट शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. अमूल भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है, जो दूध, दही, चीज़, बटर, आइसक्रीम और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स बेचती है.
अमूल की फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए आपको कोई रॉयल्टी नहीं देनी होती. कंपनी आपको प्रोडक्ट्स पर अच्छा मुनाफा देती है—जैसे अमूल आइसक्रीम पर 20% तक का मार्जिन और दूध पर 2.5% से 5% तक का मार्जिन मिलता है. अमूल आउटलेट खोलने के लिए ज्यादा जगह या भारी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती, जिससे ये बिजनेस मॉडल छोटे शहरों और कस्बों के लिए भी किफायती है.
आप अमूल से जुड़कर हर दिन अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कंपनी का भरोसा, प्रोडक्ट्स की डिमांड और कम निवेश में उच्च कमाईये सब मिलकर इसे एक शानदार व्यवसाय विकल्प बनाते हैं.