8th Pay की नाकामी को ऐसे दूर करेगी सरकार! UPS पर अटकी सरकार ऐसे पलटेगी गेम!

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. जल्द ही जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है, जिससे DA 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में सीधे बढ़ोतरी होगी, खासतौर पर जूनियर ग्रेड वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी. इस बढ़ोतरी से फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों को एरियर सहित ज्यादा पैसा मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और भारत ने कड़ा जवाब दिया है. ट्रंप ने रूस से सस्ता तेल खरीदने पर नाराजगी जताई है, लेकिन भारत ने अपने राष्ट्रीय हित, एनर्जी सिक्योरिटी का हवाला देते हुए विरोध किया है. चीन और भारत दोनों ने साफ किया है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से ही फैसले लेंगे. आने वाला समय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.