
PAN Card 2.0 Update: आ रहा New PAN Card 2.0, क्या होगा पुराने PAN Card?
आपके पास Pan Card तो होगा ही, लेकिन वो पुराना वाला नहीं. नया वाला. जी हां जल्द आ रहा है PAN 2.0. भारत में PAN Card टैक्स और वित्तीय पहचान का एक अहम दस्तावेज है. अब सरकार ने इसे और ज्यादा डिजिटल और आसान बनाने के लिए PAN 2.0 सिस्टम शुरू किया है. इस नई व्यवस्था में पैन कार्ड पूरी तरह डिजिटल, पेपरलेस और QR कोड युक्त होगा, जिससे आपकी पहचान और टैक्स से जुड़ी जानकारी तुरंत ऑनलाइन वेरिफाई की जा सकेगी. PAN 2.0 का मकसद पैन कार्ड की प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और सुरक्षित बनाना है, ताकि देशभर के नागरिकों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सभी PAN/TAN सेवाएं मिल सकें. चलिए आापको बताते हैं कि क्या है ये pan 2.0 और कब से ये लागू होगा.
आयकर विभाग भारतीय करदाताओं को एक 10-अंकीय अल्फन्यूमेरिक संख्या, स्थायी खाता संख्या (PAN) जारी करता है. इसी प्रकार, ‘टैक्स डिडक्शन एवं संग्रहण खाता संख्या (TAN) भी एक 10-अंकीय अल्फान्यूमेरिक संख्या है जो स्रोत पर कर कटौती के लिए जिम्मेदार या स्रोत पर कर संग्रह करने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की जाती है.
More Videos

Post Office Digital Payments होंगी accept, तेज और सुविधाजनक होंगे सारे काम

1 अगस्त से बदल गए बैंकिंग के नियम, जानें Banking Laws Act, 2025 से आम आदमी को क्या फायदा होगा

PF निकासी की प्रक्रिया हुई आसान, अब कुछ ही क्लिक में मिलेगा पैसा; देखें डिटेल में
