Post Office Digital Payments होंगी accept, तेज और सुविधाजनक होंगे सारे काम

डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. अब इंडिया पोस्ट यानी डाक विभाग भी डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़ने जा रहा है. अगस्त 2025 से देशभर के सभी पोस्ट ऑफिसों में UPI, QR कोड स्कैन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी.

अब तक डाक विभाग में केवल नकद या मैन्युअल प्रक्रिया से ही लेन-देन होता था, जिससे कई बार असुविधा होती थी. लेकिन अब डिजिटल पेमेंट्स के आने से लोगों को आसानी होगी और ट्रांजैक्शन तेज़ व सुरक्षित होंगे. सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक भी डिजिटल सुविधा पहुंचे और डाक विभाग को एक आधुनिक वित्तीय सेवा केंद्र के रूप में बदला जाए. यह बदलाव इंडिया पोस्ट को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए लोगों की रोज़मर्रा की सेवाओं को भी सरल बनाएगा.