₹30,000 करोड़ की ब्लैक मनी का पर्दाफाश! Income Tax की स्ट्राइक से खुले राज

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई ने चौंका देने वाले आंकड़े सामने रखे हैं. सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में हुए 465 इनकम टैक्स सर्वे के दौरान 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की Undisclosed Income का पता चला है. यह खुलासा खुद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया, जिससे साफ है कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ जांच एजेंसियां और भी सख्त होती जा रही हैं.

सरकार ने कहा कि ये सर्वे अलग-अलग सेक्टर्स में किए गए, जिनमें बिजनेस, रियल एस्टेट, ट्रेडिंग और डिजिटल सर्विसेज जैसी गतिविधियां शामिल थीं. इन सर्वे के जरिए ना सिर्फ अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ, बल्कि यह भी पता चला कि कुछ संस्थाएं और व्यक्ति वर्षों से टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी कर रहे थे. पिछले वर्षों की तुलना में FY25 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सख्ती और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है, जिससे जांच और भी तेज हुई है. जानिए Money9 की इस रिपोर्ट में कैसे उजागर हुआ 30,000 करोड़ रुपये का यह राज.