
EPFO ने UAN से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जानें अब कैसे होगा क्रिएट
Employees’ Provident Fund Organisation यानी की EPFO अपने कामों में लगातार बदलाव कर रहा है ताकि ईपीएफओ से जुड़े कामों को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके…इसी फेहरिस्त में EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को लेकर भी एक अहम बदलाव की घोषणा कर दी है…EPFO 1 अगस्त 2025 से नया UAN अब केवल UMANG ऐप के जरिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से ही जनरेट करेगा…इससे UAN जनरेट करने का प्रोसेस पूरी तरह से भरोसेमंद हो जाएगा और इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी…इस बदलाव को लाने का मकसद UAN जनरेट करने के प्रोसेस में हो रही गलतियों को रोकना है…आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है…UAN जनरेट करने से जुड़ा ये बदलाव और लोगों को इसका क्या फायदा होगा.