
RBI ने दूर की KYC की टेंशन, न खाता बंद होगा, न पेंशन; बैंक से पैसा क्लेम करना भी होगा आसान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 अगस्त 2025 को आम लोगों के लिए तीन बड़े फैसले किए हैं, जिनका सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा. पहला बड़ा बदलाव KYC अपडेट से जुड़ा है. अब ग्राहकों को बार-बार बैंक शाखा में जाकर KYC अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी. RBI ने KYC प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बना दिया है, जिससे खाता बंद होने का डर खत्म हो जाएगा और पेंशनधारकों को भी राहत मिलेगी. दूसरा अहम फैसला मृत व्यक्ति के बैंक खाते या लॉकर से पैसे क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है. पहले इसके लिए लंबी कागजी प्रक्रिया और समय लगता था, लेकिन अब RBI के नए नियमों के तहत कम दस्तावेजों के साथ ही परिवार या नॉमिनी आसानी से पैसा क्लेम कर सकेगा. तीसरा फैसला छोटे निवेशकों के लिए है. अब वे सरकारी बॉन्ड और ट्रेजरी बिल्स में भी SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश कर पाएंगे, जिससे उन्हें सुरक्षित और नियमित निवेश का विकल्प मिलेगा. इन तीनों बदलावों का मकसद बैंकिंग को सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है. इससे आम लोगों को सुविधा के साथ-साथ समय और मेहनत की भी बचत होगी. RBI का यह कदम वित्तीय समावेशन और ग्राहक-हित को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.