नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का काम शुरू, बोनी कपूर बोले – इसे वर्ल्ड क्लास बनाएंगे

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण शुरू हो गया है. बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 1,000 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी की जमीन का कब्जा ले लिया. पहले चरण में 1,510करोड़ रुपये की लागत से 230 एकड़ में विकास होगा. इसमें फिल्म स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, फिल्म इंस्टीट्यूट, गोल्फ कोर्स और टूरिज्म सुविधाएं होंगी.

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण शुरू हो गया है. Image Credit:

Noida International Film City: नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण की प्रॉसेस तेज हो गई है. फिल्म मेकर बोनी कपूर और रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने गुरुवार को परियोजना के लिए जमीन का कब्जा ले लिया. यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 21 में 1,000 एकड़ में बनाई जाएगी, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ पर 1,510 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. यह प्रोजेक्ट 8 साल में पूरा होने की उम्मीद है.

बोनी कपूर ने बताया पूरा प्लान

जमीन का कब्जा लेने के बाद बोनी कपूर ने कहा, हम इसे वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाएंगे, जहां भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फिल्ममेकर शूटिंग कर सकेंगे. यहां एक फिल्म इंस्टीट्यूट भी होगा, जहां एक्टिंग, फिल्ममेकिंग, म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म सिटी में फिल्म म्यूजियम, रिटेल आउटलेट, शूटिंग व्यूइंग गैलरी, डे-नाइट गोल्फ कोर्स और कई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज भी होंगी, जिससे यह जगह एक टूरिस्ट हब भी बनेगी.

परियोजना से लाखों को मिलेगा रोजगार

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही काम शुरू होगा. उन्होंने बताया, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंट्रंप ने कर दिया साफ, 4 मार्च से ही मेक्सिको और कनाडा पर लगेगा टैरिफ, चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स

5-7 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि यह फिल्म सिटी राज्य के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएगी और इससे 5-7 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने आगे कहा, अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो राज्य में अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की इंडस्ट्रियल पहल की जाएंगी.

फिल्म इंडस्ट्री को मिलेगी नई पहचान

इस मेगा प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माण का नया केंद्र बन सकता है. इसका सीधा मुकाबला मुंबई और हैदराबाद की फिल्म सिटीज से होगा. इससे उत्तर भारत में शूटिंग और फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

Latest Stories