‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सामने पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान उल मरसूस’, मतलब जान बेवकूफी पर आएगा तरस

आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भारत ने एक ऑपरेशन शुरू किया, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया, और इसके तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस' (Operation Bunyan Ul Marsoos) शुरू किया. आइए जानते हैं इस नाम का क्या मतलब है.

भारत और पाकिस्तान

Operation Sindoor vs Bunyan un Marsoos:बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा“. मौजूदा समय में ये पंक्ति पाकिस्तान के हालात पर बिल्कुल सटीक बैठती है. पहले आतंकवादी को पनाह देना. अब जब भारत आतंक के आकाओं को चुन चुन कर बर्बाद कर रहा है तब पाकिस्तान भारत के लोगों को निशाना बना रहा है. भारत ने इसके लिए एक ऑपरेशन चलाया और इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. ऐसे में पाकिस्तान भारत को कॉपी करने से पीछे कैसे रहता. उसने भी ऑपरेशन ‘बुनयान उल मरसूस’ (Operation Bunyan Ul Marsoos) लॉन्च कर दिया. ऐसे में आइए जानते है इस नाम का क्या मतलब है.

क्या है मतलब?

भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस का मतलब- शीशे जैसी मजबूत दीवार. वाह, क्या नाम रखा है! लेकिन ये दीवार तो भारत हर बार चकनाचूर कर देता है. पाकिस्तान की जैसी औकात है वो शीशे की दीवार ही बना सकता है, वो भी चाइनीज़ माल से… वैसे तो जिनके अपने घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. मगर पाकिस्तान को कौन समझाए? वो तो एक हाथ में भीख का कटोरा लिए दुनिया और IMF के सामने गिड़गिड़ाता है, दूसरे हाथ से आतंकवादियों को पनाह देता है. वहीं तीसरे हाथ से भारत से युद्ध का सपना देखता है. जी हां पाकिस्तान के पास चाइनीज उधार के रुप में तीसरा हाथ भी है.

खाने के पड़े है लाले

पाकिस्तान के पास एक तो ज्यादा दिनों का दाना पानी नहीं है. इसके लिए इसे IMF के सामने भीख मांगनी पड़ती है. पाकिस्तान की रोजाना कच्चे तेल की खपत 0.25 मिलियन बैरल है. इसके पास मात्र 22 दिन का इमरजेंसी रिजर्व है. वहीं गेहूं का मात्र 323 दिनों का स्टॉक है. बात अगर चावल की करें तो इसका स्टॉक मात्र 487 दिनों का है. मक्का उत्पादन 96 लाख टन है.इसकी खपत 91 लाख टन है. सिर्फ 480 दिन का स्टॉक बचा है.

गलत सूचनाएं फैला रहा पाकिस्तान

रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. पाकिस्तान उकसावे वाली हरकतें कर रहा है. प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया कि पाकिस्तान ने बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया और मिसाइलों से भी हमला किया. कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है. साथ ही, उन्होंने बताया कि पश्चिमी सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. लोइटरिंग एम्युनिशन ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, पाकिस्तान ने गलत सूचनाएं फैलाना शुरू कर दिया है.