बिहार में जमीन खरीदने से पहले चेक कर लें ये 6 चीजें, नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड, सरकार का अलर्ट

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में जमीन खरीदने वालों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है. विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी तरह की भूमि खरीदने से पहले ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड की जांच जरूर करें. इसके अलावा, विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जमीन से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करने के तरीकों के बारे में भी बताया है.

बिहार में जमीन खरीदने से पहले जान लें सरकार की गाइडलाइन Image Credit:

Bihar Bhumi: बिहार में आजकल जमीन की मांग काफी बढ़ रही है. लोग बड़ी तेजी से जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. ऐसे में राज्य में कई मामले सामने आ रहे हैं, जो धोखाधड़ी से संबंधित हैं. इसे लेकर राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में कोई भी जमीन न खरीदें और पहले सभी कानूनी औपचारिकताओं की जांच कर लें. इसको लेकर विभाग ने जन-जागरूकता अभियान भी शुरू किया है.

विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार की भूमि खरीदने से पहले ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड की जांच जरूर करें. अगर आप इस सलाह का पालन नहीं करते हैं, तो जमीन खरीदने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा, यह भी संभव है कि आप अनजाने में विवादित जमीन खरीद लें.

विभाग ने क्या सलाह दी?

विभाग ने कहा है कि अगर जमीन खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों की जांच जरूर करें,

क्यों जरूरी है यह जांच?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड की जांच करने से जमीन के असली मालिक की पहचान हो सके. इससे फ्यूचर में होने वाले विवादों से बचा जा सकता है. अगर जमीन बेचने वाले के पास खुद के नाम पर लैंड रिकॉर्ड नहीं है, तो यह देखना जरूरी है कि क्या उसके पास सभी हिस्सेदारों की लिखित सहमति है या नहीं. अगर यह जांच नहीं की जाती है, तो जमीन खरीदने के बाद कानूनी दिक्कतें आ सकती हैं.

कहां चेक करें भूमि रिकॉर्ड?

भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आप जरूरी दस्तावेज भरकर लैंड रिकॉर्ड की जानकारी ले सकते हैं.

जांच के दौरान इन बातों पर ध्यान दें,

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम में DLF का बड़ा निवेश! 6000 करोड़ की लागत से प्रीमियम ऑफिस और मॉल बनाएगा DCCDL

Latest Stories

खेती की जमीन बेचकर बचा सकते हैं भारी टैक्स, इस नियम का करें इस्तेमाल; जानिए नियम और छूट के तरीके

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर इस तरह से हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये सावधानियां वरना डूब जायेगा आपका पैसा

मकान या फ्लैट खरीदते समय न करें हड़बड़ी, इन बातों का रखें ध्यान वरना बाद में पड़ेगा पछताना

DDA दिल्‍ली में लाई जन साधारण आवास योजना, 9.18 लाख से शुरू है घर की कीमत; 11 सितंबर से रजिस्‍ट्रेशन शुरू

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा 568 KM लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी-बिहार और बंगाल को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, 39 हजार करोड़ होगा खर्च

कश्मीरी गेट से लेकर कालका जी तक दिल्ली की सड़कों की बदलेगी सूरत, केंद्र ने मंजूर किए 800 करोड़