देश के 7 शहरों में 28 फीसदी तक घट सकती है घरों की बिक्री, हाई प्राइस के चलते नहीं मिल रहे खरीदार

Housing Sales Data: टॉप 7 शहरों में बिना बिकी इन्वेंट्री साल-दर-साल आधार पर 4 फीसदी घटकर 2025 की पहली तिमाही तक लगभग 5.60 लाख यूनिट रह गई. पुणे में सबसे अधिक 16 फीसदी की गिरावट देखी गई, बेंगलुरु में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. औसत प्रॉपर्टी की कीमतें सालाना 17 फीसदी बढ़ीं.

घरों की बिक्री में गिरावट. Image Credit: Getty image

Housing Sales Data: देश के प्रमुख सात शहरों में घरों की बिक्री में गिरावट आई है. एनारॉक के अनुसार, जनवरी-मार्च की अवधि में सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. घरों की बिक्री में कमी आने के पीछे हाई प्राइस और ग्लोबल अनिश्चितता जैसे फैक्टर हैं, जिसके कारण 93,280 यूनिट रह गई है. प्रमुख हाउसिंग ब्रोकरेज में से एक रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने कहा कि रेसिडेंशियल घरों की कीमतों में आसमान छूती बढ़ोतरी और जियो-पॉलिटिकल तनाव ने 2025 की पहली तिमाही में भारतीय रेसिडेंशियल मार्केट की तेजी को धीमा कर दिया है.

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च 2025 में कुल घरों की बिक्री 93,280 यूनिट रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले की अवधि में 1,30,170 इकाई से 28 फीसदी कम है.

घरों की बिक्री में कितनी गिरावट की उम्मीद

आउटलुक पॉजिटिव

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि भारत का ओवरऑल आर्थिक आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. जीडीपी ग्रोथ रेट ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक रहने का अनुमान है और महंगाई दर कंट्रोल में है. हालांकि, घरों की बढ़ती कीमतें और मौजूदा जियो-पॉलिटिकल तनाव तथा कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था जैसी ग्लोबल चुनौतियों ने भारत के आवासीय बाजार की गतिविधियों पर असर डाला है. ये फैक्टर 2025 की पहली तिमाही में रेसिडेंशियल मार्केट में भी असर डालेंगे.

करेक्शन के संकेत

रिपोर्ट पर कमेंट करते हुए कंस्ट्रक्शन फर्म बीसीडी समूह के सीएमडी अंगद बेदी ने कहा कि हाउसिंग यूनिट की बिक्री में गिरावट बाजार में करेक्शन का संकेत है. प्रॉपर्टी फर्स्ट के फाउंडर और सीईओ भावेश कोठारी ने कहा कि आवासीय रियल एस्टेट सेगमेंट में मांग साइक्लिक है, लेकिन उन्होंने कहा कि संभावित ग्राहकों की ओर से इंक्वायरी मजबूत बनी हुई है.

एयू रियल एस्टेट के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा कि डेवलपर्स के रूप में हम इसे वैल्यू ड्रिवेन और हाई क्वालिटी वाले घरों को वितरित करने पर ध्यान केंद्रित करने के अवसर के रूप में देखते हैं, जो खरीदारों की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं.

मार्केट में करेक्शन से बनेगा मौका

बाजार में करेक्शन लगातार ग्रोथ और इनोवेशन का रास्ता तैयार करते हैं. इससे सप्लाई और डिमांड के बीच एक स्वस्थ संतुलन सुनिश्चित होता है. वे आवासीय रियल एस्टेट सेगमेंट में भविष्य की वृद्धि के बारे में सकारात्मक रहे. हाल ही में रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी ने भी कहा कि 9 प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च के दौरान आवास की बिक्री सालाना 23 फीसदी घटकर लगभग 1.06 लाख यूनिट रह सकती है.

फिर से उभरेगा बाजार

सीआरसी ग्रुप के मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट के डायरेक्टर सलिल कुमार ने कहा कि 2-3 साल की हाई ग्रोथ के बाद रियल एस्टेट सेक्टर कंसोलिडेशन फेज में है. भले ही घरों बिक्री और नए लॉन्च में थोड़ी कमी आई है, लेकिन सेक्टर फिर से उभरेगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात की इस कंपनी के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 77 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें- कितना है GMP

Latest Stories

बिल्डर के वादों में मत फंसिए! जानें तैयार घर और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में कौन सा है बेहतर सौदा, सही फैसला बचाएगा टैक्स भी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिसंबर में होगा शुरू, 2026 में उड़ेंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स

DDA ने शुरू किया जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण, 11 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें लोकेशन डिटेल्स

दिल्ली में बनेगा 48 मंजिला ‘DDA Towering Heights’, 31 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग; जानें प्रक्रिया

DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

इस धनतेरस प्रॉपर्टी खरीदते समय भूल के भी ना करें ये गलती, वरना जिंदगी भर पछताएंगे…जानिए जरूरी बातें