प्रॉपर्टी बेचने से पहले कर लें ये काम, दौड़े चले आएंगे खरीदार!

प्रॉपर्टीज खरीदने और बेचने, दोनों ही तरह के लोगों की होड़ लगी है. लेकिन प्रॉपर्टी बेचने के वक्त विक्रेता कई बार कुछ गलतियां कर देता है. पढ़िये, उन्हीं गलतियों से बचने के उपाय.

रियल एस्टेट प्रॉपर्टी Image Credit: Freepik

मौजूदा वक्त में लोग घर खरीदने को लेकर काफी उत्साही नजर आ रहे हैं. बड़े पैमाने पर घरों को खरीद-बिक्री हो रही है. कोरोना वायरस के कारण रियल एस्टेट में आई मंदी के बाद वापस इस क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. घर खरीदने के साथ-साथ बेचने का भी ट्रेंड चल रहा है. दरअसल आज के लोग नए जमाने के घर में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उसे खरीदने के लिए लोग पुराने घर बेच भी रहे हैं. लेकिन कभी-कभी प्लाट, फ्लैट, बंगला जैसी प्रॉपर्टीज नहीं बिकने के कुछ कारण हो सकते हैं. आज हमने उन्हीं कुछ कारणों की सूची बनाई है, जिसे दूर कर आप खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं.

एजेंट की ले सकते हैं मदद

सेलर किसी एजेंट से संपर्क कर सकता है. चूंकि एजेंट्स के पास उनका अलग कान्टेक्ट जोन होता है. ऐसे में सेलर की प्रॉपर्टी के बिकने की उम्मीदें बढ़ जाती है. लेकिन वही काम अगर सेलर करे तो उसमें काफी समय लग सकता है.

मोल-भाव करने में संयम दिखाए

कई बार ऐसा होता है जब खरीदार को प्रॉपर्टी पसंद आ जाती है. पसंद आने के बाद शुरू होता है मोल-भाव का दौर. ऐसी स्थिति में विक्रेता को काफी संयम रखना चाहिए. उस वक्त इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सेलर के तौर पर वो कितना परेशान है. उस दौरान सेलर को शांत रवैया ही अपनाना चाहिए.

रियल एस्टेट की वेबसाइट्स भी आ सकती हैं काम

बेचने और खरीदने, दोनों ही तरह के लोगों का काम आज के समय में पहले से काफी आसान हुआ है. मार्केट में आज रियल एस्टेट से जुड़ी कई वेबसाइट्स हैं जिनकी मदद से लोग आसानी से प्रॉपर्टी खरीद या बेच सकते हैं. सेलर अपने प्रॉपर्टी को रियल एस्टेट की वेबसाइट पर लिस्ट कर सकता है. यह बात ध्यान देने योग्य है कि जिस प्रॉपर्टी को सेलर बेच रहा है उसकी ओनरशिप होनी चाहिए.

प्रॉपर्टी पर किसी का दावा ना हो

जिस प्रॉपर्टी को आप बेचना चाह रहे हैं, उसको लेकर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उसपर कोई दूसरा इंसान दावा नहीं कर रहा हो. ऐसी परिस्थितियों में हो सकता है कि खरीदार अपना इरादा बदल कर डील कैंसल कर दे. क्योंकि स्पष्टता ना होने पर कोई भी निवेश नहीं करना चाहता है.

सभी कागजात रखें तैयार

सेलर को प्रॉपर्टी के कागजात कानूनी तौर पर तैयार रखने चाहिए. साथ ही प्रॉपर्टी को बेचने से पहले सेलर को हाउसिंग सोसायटी से भी परमिशन लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई आपत्ति नहीं जता सके.

अपनी राय थोपने से बचें

खरीदार के सामने सेलर को कोशिश करनी चाहिए कि बेची जा रही प्रॉपर्टी को लेकर वो अपनी राय नहीं रखे. ऐसा करना सेलर के लिए उल्टा साबित हो सकता है.

Latest Stories