ये हैं अलीगढ़ के सबसे महंगे एरिया, NCR जैसे रेट, जानें क्यों लोग देते हैं मुहमांगी कीमत
अलीगढ़ ताला बनाने की इंडस्ट्री के लिए फेमस है. यहीं कारण है कि ये शहर अब महंगा होता जा रहा है. ऐसे में आइए जानते है अलीगढ़ के इन 5 महंगे इलाके के बारे में, जहां जमीन की कीमत अल्टामाउंट रोड रोड से भी अधिक या बराबर है.
Aligarh: अलीगढ़ ताला बनाने की इंडस्ट्री के लिए फेमस है. इस शहर को ‘ताला नगरी’ के तौर पर भी कहा जाता है. यह इंडस्ट्री सैकड़ों साल पुरानी है. इसके यहां करीब 9000 छोटे-मोटे उद्योग हैं, शहर के तेजी से विस्तार के कारण यहां के कई इलाकों में अब कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में आइए जानते है अलीगढ़ के उन 5 महंगे इलाके के बारे में, जहां जमीन की कीमतें एनसीआर के कई इलाकों को टक्कर दे रही हैं.
मैरिस रोड
मैरिस रोड अलीगढ़ के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. इस एरिया कि कनेक्टिविटी और सुरक्षा को लोगों ने 4.1/5 रेटिंग दिया हैं. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन भी यहां से काफी पास है. इसे शहर का सेंटर भी कहा जाता है. इस इलाके में बड़े बाजार हैं. जिससे कीमतें यहां आसमान छूती है 99 एकर्स के मुताबिक यहां 6,060 /sqft रेट के आधार प्लाट मिल रहे हैं.
स्वर्ण जयंती नगर
स्वर्ण जयंती नगर एक शांत और सुरक्षित जगह है. ये एरिया परिवारों के लिए बहुत अच्छी है. 99 एकर्स के मुताबिक यहां 3 BHK मकान 40 लाख से 1.28 करोड़ रुपये में मिलते हैं. वहीं किराए पर 3 BHK 12,000 से 14,000 रुपये में मौजूद हैं. यहां ज्यादातर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट हैं और रामघाट रोड के पास होने से शहर के हर कोने तक पहुंचना बेहद ही आसान है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
विद्या नगर
मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक विद्या नगर में 117 वर्ग गज के प्लॉट 27,58,000 रुपये में उपलब्ध हैं. यहां की औसत कीमत 56.5 लाख है. यहां 3 BHK फ्लैट 60 लाख में मौजूद है. यह बेहतरीन रिहायशी इलाका है.
रामघाट रोड
मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक रामघाट रोड पर 1800.0 वर्ग फुट जमीन की कीमत 44.6 लाख है. आसपास के इलाकों में असदपुर कायम और तालानगरी जैसे स्थान हैं.
गांधी पार्क
गांधी पार्क अलीगढ़ का एक पॉश इलाका है. यह बस स्टैंड और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास है. यहां प्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये है. इसका एरिया वर्ग फुट है. यह एक महंगा इलाका है. क्योंकि यहां सुविधाएं और परिवहन आसानी से मौजूद हैं.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज