Delhi-NCR के ये टॉप 7 इलाके अमीरों-सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद, जानें घर की कीमत, GK-गोल्फ कोर्स रोड भी लिस्ट में
दिल्ली-एनसीआर के कुछ खास इलाके महानगरीय हंगामे से दूर, शांत और सुकून भरी लग्जरी लाइफस्टाइल ऑफर करते हैं. ये क्षेत्र धनी लोगों, सेलिब्रिटीज और प्रवासी भारतीयों की पहली पसंद बन गए हैं. हर साल यहां घरों की कीमतें 5-6 फीसदी की तेजी से बढ़ रही हैं. यह रिपोर्ट ऐसे ही सात शानदार, प्रकृति के करीब इलाकों पर आधारित है.
Top 7 Posh Residential Areas in Delhi-NCR: Delhi-NCR की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे के बीच कुछ ऐसे खास इलाके भी हैं, जहां रहते हुए आपको लगेगा कि आप किसी शांत और सुकून भरी जगह पर हैं ना कि महानगर के हंगामे में. इन इलाकों में सुविधाएं इतनी शानदार हो गई हैं कि ये धनी लोग, बड़े व्यापारी, मशहूर हस्तियां, राजनयिक और प्रवासी भारतीयों की पहली पसंद बन गए हैं. हर साल इन इलाकों में घर की कीमत 5-6 फीसदी की दर बढ़ रही हैं. गुरुग्राम और नोएडा में तो यह दर 10 से 12 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं. इस रिपोर्ट में आप उन सात इलाकों के बारे में जानेंगे जहां ना सिर्फ लग्जरी है बल्कि आप अपने आप को प्रकृति के भी करीब पाएंगे.
लुटियंस बंगला क्षेत्र
ये कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के पास मध्य दिल्ली में है. शहर के बीचों-बीच आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां पुराने शानदार बंगले, हरे-भरे बगीचे, टॉप सुरक्षा, दूतावास, संसद और मशहूर क्लब हैं. घरों की कीमत 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती है और बड़े बंगले 150 करोड़ से ज्यादा के हैं. यहां बड़े राजनेता, उद्योगपति और डिप्लोमैट रहते हैं.
गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम
ये गुरुग्राम का मुख्य इलाका है, जहां घर और दफ्तर दोनों करीब हैं. मेट्रो से जुड़ा है और एमजी मार्ग व साइबर सिटी पास में हैं. यहां शानदार फ्लैट, क्लब, अच्छे स्कूल, डीएलएफ गोल्फ कोर्स मॉल और बड़े पार्क हैं. फ्लैट की कीमत 18,000 से 28,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है और 4 कमरे वाले पेंटहाउस 8 करोड़ से शुरू होते हैं. यहां कंपनी के डायरेक्टर, आईटी वाले, विदेशी और कॉरपोरेट लोग रहते हैं. 2025 में मेट्रो का विस्तार, नए प्रोजेक्ट जैसे सम्सारा इवाना, शानदार सुविधाएं और व्यापार का माहौल इसे और भी खास बनाता है.
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से लेकर कुमार मंगलम तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन; कहां से सीखी बिजनेस की ABCD
वसंत कुंज
ये दक्षिण दिल्ली में स्थित है. यहां से हवाई अड्ड नजदीक है साथ ही ये बड़े व्यापारिक इलाकों से जुड़ा. यहां शानदार फ्लैट, वसंत वैली जैसे अच्छे स्कूल , एम्बियंस मॉल, फोर्टिस अस्पताल और पार्क हैं. फ्लैट की कीमत 23,000 से 38,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है और शानदार मकान 7 करोड़ से शुरू होते हैं. यहां कंपनी के बड़े लोग, पेशेवर, राजनयिक और प्रवासी भारतीय रहते हैं, जो आधुनिक और वैश्विक जिंदगी जीते हैं. इसे और भी खास बनाती है हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी, माहौल और नए कैफे/रेस्तरां.
ग्रेटर कैलाश (GK I और II)
ये दक्षिण दिल्ली में नेहरू प्लेस बिजनेस हव के पास है. मेट्रो से जुड़ा है, नेहरू प्लेस स्टेशन सबसे करीब है. यहां डिजाइनर बाजार, खास दुकानें, अपोलो अस्पताल और पार्क हैं. एम ब्लॉक और एन ब्लॉक बाजार बहुत मशहूर हैं. बंगले और मकान 25,000 से 40,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं और घर 8 से 20 करोड़ के हैं. यहां पुराने अमीर परिवार, फैशन डिजाइनर, व्यापारी और सेलिब्रिटी रहते हैं.
डिफेंस कॉलोनी
ये लोधी मार्ग के पास मध्य दक्षिण दिल्ली में है. लाजपत नगर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन करीब हैं. यहां चौड़ी सड़कें, स्कूल, मशहूर खाने की जगहें और हाई फैसिलिटी वाले अस्पताल हैं. फ्लैट की कीमत 22,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है और बंगले 14 से 25 करोड़ रुपये तक के हैं. यहां रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, बिजनेसमैन और विदेशी रहते हैं.
वसंत विहार
ये दक्षिण दिल्ली में है. यहां टॉप स्कूल, खास बाजार जैसे बेसमेंट मार्केट, प्राइवेट हॉस्पिटल, पार्क और ग्रीनरी हैं. बंगले 18 से 50 करोड़ के हैं और फ्लैट 21,000 से 38,000 रुपये प्रति वर्ग फुट. यहां डिप्लोमैट, विदेशी और बड़े संगठनों के लोग रहते हैं.
हौज खास
ये आईआईटी दिल्ली, मेट्रो स्टेशन और डीयर पार्क के पास मध्य दक्षिण दिल्ली में है. यहां पुराने स्मारक, दुकानें, नाइटलाइफ, पार्क और ग्रीनरी हैं. बंगले और शानदार घर 20,000 से 35,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं और लग्जरी घर 8 से 30 करोड़ के हैं. यहां कलाकार, डिजाइनर और बिजनेसमैन रहते हैं.