इन 2 स्टॉक्स में गजब की रैली, प्रमोटर ने ट्रांसफर किए शेयर! ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी

कुल मिलाकर, NDR Auto Components और Bharat Seats दोनों कंपनियों में Rohit Relan Family Trust को प्रमोटर शेयर ट्रांसफर होने से उत्तराधिकार की प्रक्रिया मजबूत हुई है. निवेशकों की नज़र अब इन कंपनियों के बिजनेस ग्रोथ और स्टॉक मूवमेंट पर रहेगी.

प्रमोटरों ने ट्रांसफर किए शेयर! Image Credit: Canva

ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की दो बड़ी कंपनियां सुर्खियों में हैं. इन कंपनियों के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप ने पारिवारिक उत्तराधिकार (succession planning) के तहत अपने हिस्से के शेयर Rohit Relan Family Trust को गिफ्ट के तौर पर ट्रांसफर कर दिए हैं. यह कदम भविष्य की योजना, परिवार के हित और कंपनी पर लंबे समय तक नियंत्रण बनाए रखने के लिए उठाया गया है. ये दोनों ही उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी शेयर अपने 52-वीक लो से शानदार तेजी दिखा चुके हैं.

NDR Auto Components

NDR Auto Components ने बताया कि 26 सितम्बर 2025 को प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप ने अपनी 73.13 फीसदी हिस्सेदारी (1,73,95,361 शेयर, फेस वैल्यू 10 रुपये) Rohit Relan Family Trust को गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर कर दी. इस प्रक्रिया में किसी तरह की बिक्री शामिल नहीं है.

सोर्स-NSE

कंपनी के बारे में

1930 में स्थापित और गुरुग्राम में स्थित यह कंपनी पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल और टू-व्हीलर के लिए ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाती है. इसमें सीट फ्रेम्स, ट्रिम्स, एक्सेसरीज और अन्य स्पेयर पार्ट्स शामिल हैं.

तिमाही नतीजे

स्टॉक परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें- ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

Bharat Seats

Bharat Seats ने बताया कि 26 सितम्बर 2025 को प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप ने अपनी 16.38 फीसदी हिस्सेदारी (1,02,88,358 शेयर, फेस वैल्यू 2 रुपये) Rohit Relan Family Trust को गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर कर दी.

सोर्स-NSE

कंपनी के बारे में

1986 में स्थापित यह कंपनी ऑटोमोबाइल और सतह परिवहन सेक्टर के लिए सीटिंग सिस्टम और इंटीरियर कंपोनेंट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स में फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर और रेलवे चेयर कार की सीटें, कारपेट, रूफ और विंडशील्ड पार्ट्स शामिल हैं.

तिमाही नतीजे

स्टॉक परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें- दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.